30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘इश्कबाज’ की श्रेनु पारिख जल्द ही नजर आएगी नए शो में, निभाएगी ये किरदार

श्रेनु पारिख ने कहा, 'मैं 'बढ़ो बहू' के निर्माता दीप्ति के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं। उनका पिछला शो काफी शानदार था...

2 min read
Google source verification
Shrenu Parikh

Shrenu Parikh

अपनी जबरदस्त अदाकारी से फैंस के दिलों में जगह बना चुकी टीवी की मशहूर अभिनेत्री shrenu parikh इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं। श्रेनु निर्माता दीप्ति कलवानी के आने वाले शो को लेकर सुर्खियो में बनी हुई हैं। हालांकि शो का नाम अभी तय नहीं हुआ लेकिन श्रेनु इसमें आदर्श बहू के रूप में नजर आएंगी।

इस खबर पर मोहर लगाते हुए श्रेनु पारिख ने कहा, 'मैं 'बढ़ो बहू' के निर्माता दीप्ति के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं। उनका पिछला शो काफी शानदार था, वैसे ही ये वाला शो भी फैमिली ड्रामा ही होने वाला है। मैं इस शो में एक बहू का किरदार अदा करुंगी।'

View this post on Instagram

Sunday Sunday!!! 🧚‍♀️

A post shared by Shrenu Parikh (@shrenuparikhofficial) on

'इश्कबाज' की स्टार श्रेनु पारिख के साथ जैन इमाम, अयूब खान, तन्वी डोगरा और परीक्षत साहनी जैसे कलाकार भी इस शो में नजर आ सकते है। आपको बता दें कि सिंपल गुजरात परिवार से ताल्लुक रखने वाली श्रेनु का सपना था कि वह 'मिस इंडिया' बनें। लेकिन भाग्य उन्हें टीवी की दुनिया में ले आया। श्रेनु 'इंडियन आइडल' के सीजन 3 में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

श्रेनु ने अपने कॅरियर की शुरुआत साल 2010 में सीरियल 'गुलाल' से की थी। 'इस प्यार को क्या नाम दूं' शो से श्रेनु को असली पहचान मिली। इस शो में उन्होंने आस्था श्लोक अग्निहोत्री के नाम का किरदार निभाया था।