2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने दी कियारा आडवाणी को टक्कर, बोल्ड तस्वीरें हो रही हैं वायरल

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक (Palak Tiwari) का हॉट अवतार आया सामने सोशल मीडिया (Social Media) पर फोटोज़ ने मचाया तहलका कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की तस्वीर से ली गई है इंस्पीरेशन

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Mar 03, 2020

palak.jpg

नई दिल्ली | टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही ब्यूटीफुल उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी हैं। हाल ही में पलक ने एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वो बलां की खूबसूरत लग रही हैं, साथ ही उनकी तस्वीरें तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पलक ने जो फोटोशूट कराया है वो काफी हद तक कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के डब्बू रतनानी वाले शूट से मिलता जुलता है। इन तस्वीरों में पलक कियारा को बढ़िया टक्कर देती हुई दिखाई दे रही हैं।

View this post on Instagram

Peek-a-boo Shot by @chrisrathore.photo

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

पलक तिवारी ने उसी थीम पर अपने फोटो क्लिक करवाए हैं जिस थीम पर कियारा आडवाणी का फोटोशूट किया गया था। पलक भी पेड़ के पत्तों के बीच छिपी हुई हैं और बेहतरीन पोज़ दे रही हैं। उनके बोल्ड फेस एक्सप्रेशन्स फैंस को बहुत भा रहे हैं। इससे पहले भी पलक की मम्मी श्वेता तिवारी के साथ फोटोज़ वायरल हुई थीं। श्वेता अपने भाई के संगीत में गई हुई थी जहां से उनकी पूरी फैमली के साथ तस्वीरें खूब पसंद की गई थीं।

बता दें कि श्वेता अपने बेटी पलक के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। हाल ही में उनका दूसरे पति से भी तलाक हो चुका है। पलक, श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी के बेटी हैं। श्वेता ने साल 1998 में राजा से पहली शादी की थी।