
नई दिल्ली | टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही ब्यूटीफुल उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी हैं। हाल ही में पलक ने एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वो बलां की खूबसूरत लग रही हैं, साथ ही उनकी तस्वीरें तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पलक ने जो फोटोशूट कराया है वो काफी हद तक कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के डब्बू रतनानी वाले शूट से मिलता जुलता है। इन तस्वीरों में पलक कियारा को बढ़िया टक्कर देती हुई दिखाई दे रही हैं।
View this post on InstagramPeek-a-boo Shot by @chrisrathore.photo
A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on
पलक तिवारी ने उसी थीम पर अपने फोटो क्लिक करवाए हैं जिस थीम पर कियारा आडवाणी का फोटोशूट किया गया था। पलक भी पेड़ के पत्तों के बीच छिपी हुई हैं और बेहतरीन पोज़ दे रही हैं। उनके बोल्ड फेस एक्सप्रेशन्स फैंस को बहुत भा रहे हैं। इससे पहले भी पलक की मम्मी श्वेता तिवारी के साथ फोटोज़ वायरल हुई थीं। श्वेता अपने भाई के संगीत में गई हुई थी जहां से उनकी पूरी फैमली के साथ तस्वीरें खूब पसंद की गई थीं।
View this post on InstagramJungle madness Shot by the amazing @chrisrathore.photo
A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on
बता दें कि श्वेता अपने बेटी पलक के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। हाल ही में उनका दूसरे पति से भी तलाक हो चुका है। पलक, श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी के बेटी हैं। श्वेता ने साल 1998 में राजा से पहली शादी की थी।
Published on:
03 Mar 2020 04:39 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
