19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIGG BOSS में धमाल मचा चुकी श्वेता तिवारी टीवी पर करेंगी COME BACK, इस खास सब्जेक्ट पर बेस्ड होगा शो

जल्द ही श्वेता तिवारी, राकेश बेदी लिखित एंव निर्देशित सीरियल से टीवी की दुनिया में फिर से दस्तक देंगी।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Sep 01, 2018

shweta tiwari

shweta tiwari

टीवी की दुनिया की चर्चित स्टार श्वेता तिवारी जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। जल्द ही वह राकेश बेदी लिखित एंव निर्देशित सीरियल से टीवी की दुनिया में दस्तक देंगी।हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनका ये सीरियल तलाक पर बेस्ड होगा।

बताया सीरियल का नाम
बिग बॉस से घर-घर में पहचान बना चुकी अभिनेत्री ने कहा, 'काफी लंबे समय बाद मैं 'वी सेपरेटेड' से टीवी पर लौट रही हूं और ये काफी चुनौतीपूर्ण भूमिका रही। हर अभिनेता की कमजोरियां व कुछ सीमाएं होती हैं, लेकिन हर अभिनेता अपनी गलती नहीं सुधार पाता। ये वही बात है जो राकेश जी ने मुझे सिखाया।'

प्रियंका मंगेतर निक के साथ पहुंची मैक्सिको, निक के भाई की होने जा रही है शादी?

कुछ इस तरह कहा होगा सीरियल
श्वेता ने कहा, 'राकेश के साथ काम करने से एक अभिनेता का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ट होता है और उन्हें प्रभावित करना एक काम है। फेलिसिटी रंगमंच द्वारा प्रस्तुत नाटक आज के कपल की मानसिकता को दर्शाता है, जिनका जीवन अविश्वास के धागों में बुन जाता है। यह एक ऐसे समाज को दिखाता है, जहां बेवफाई या घबराहट का सामना करना पड़ता है जिसके बाद लोग तलाक का सहारा लेते हैं।'

खुद निर्देशक की जुबानी
सीरियल के बारे में बात करते हुए निर्देशक राकेश बेदी ने बताया, 'तलाक हमारे समाज के सबसे गंभीर मुद्दों में से एक है। सीरियल दर्शाता है कि कैसे युवा जोड़े आज प्यार, करुणा और क्षमा की अवधारणा खो चुके हैं और अदालत इस पर 6 महीने का वक्त देती है, लेकिन क्या वे इस पर काम करते हैं? ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब हम ढूंढने निकले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि श्वेता और राहुल दोनों के साथ काम करना एक समृद्ध अनुभव था।'

पुराने हिट शो के सीक्वल से वापसी करेंगे कपिल शर्मा! जानिए पूरी सच्चाई...