1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामायण के सुग्रीव ने दुनिया को कहा अलविदा, ‘राम-लक्ष्मण’ ने जताया शोक

रामायण के सुग्रीव ने दुनिया को कहा अलविदा रामायण में सुग्रीव की भूमिका निभाने वाले कलाकार श्याम सुंदर थे

2 min read
Google source verification
sugriv_final_1.jpg

नई दिल्ली। रामायण आज के समय का सबसे पंसदीदा धारावाहिक बन चुका है। इससे जुड़े हर पात्र ने अपने किरदार से एक ऐसी जगह बनाई है जिसमें मंदिरों में रखी हर मूर्ति में लोगों को रामायण से जुड़े पात्र की छवि नजर आती है। लेकिन इनमें से कुछ कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अपने छोटे से किरदार से भी रामायण को जीवंत कर दिया है। इन्हीं पात्रों में से एक थे सुग्रीव।

रामायण में सुग्रीव की भूमिका निभाने वाले श्याम सुंदर ने लॉकडाउन के दौरान दुनिया को अलविदा कह दिया है। रामायण से जुड़े इस कलाकार ने सुग्रीव की भूमिका निभाकर अपना नाम भी रामायण के पन्नों में दर्ज करा लिया है। लोग इन्हें कभी नही भूल सकते हैं।

उनके निधन से राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने शोक व्यक्त किया है और ट्वीट के माध्यम से लिखा, "श्याम सुंदर जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव की भूमिका निभाई थी। एक कमाल के इंसान और सज्जन व्यक्ति. उनकी आत्मा को ईश्वर शांति दे।" अरुण गोविल के इस ट्वीट पर फैन्स ने भी ढेरों ट्वीट किए हैं।

सुनील ने जताया शोक
रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने भी ट्वीट करके श्याम सुंदर की आत्मा की शांति की कामना की है।
सुनील लहरी ट्वीट में एक अखबार की कटिंग शेयर की है। जिसमें दी गई जानकारी के मुताबिक श्याम सुंदर पिंजौर की लालका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी थे। वह पिछले काफी वक्त से कैंसर से लड़ रहे थे।