
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 13’ (Big Boss 13) को इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि इसके कंटेस्टेंट अब कुछ न कुछ बड़ा प्रोजेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में शो के फर्स्ट रनर अप रहे आसिम रियाज (Asim Riaz) का वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez (जैकलिन फर्नांडीस) थीं। उसके बाद अब आसिम और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurrana) का जल्द ही एक वीडियो सॉन्ग रिलीज होने वाला है। ऐसे में सिडनाज के फैंस चाह रहे थे कि उनका भी साथ में म्यूजिक वीडियो आए। तो उनके चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि जल्द ही दोनों साथ एक गाने में नजर आने हैं।
View this post on InstagramA post shared by Asal Mein Darshan Raval (@darshanravaldz) on
सिंगर दर्शन रावल (Darshan Raval) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल भी हैं। दर्शन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'ये दो खूबसूरत लोगों के साथ आ रहे हैं एक खूबसूरत गाने के साथ सिर्फ और सिर्फ आप के लिए।' हालांकि अभी तक गाने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इतना साफ है कि दोनों जल्द ही एक साथ दिखेंगे।
आपको बता दें कि बिग बॉस शो के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज (Shehnaaz Gill) की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। दोनों को दर्शकों को इतना प्यार मिला कि लोगों ने उनका सिडनाज रखा हुआ है। वहीं काम की बता करें तो शहनाज इन दिनों पारस छाबड़ा के साथ मुझसे शादी करोगे शो भी कर रही हैं। जहां उन्होंने साफ-साफ कहा है कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार है। वहीं सिद्धार्थ ये बोलते आए हैं कि वो सिंगल हैं और शहनाज को अपना काफी चाहते हैं।
View this post on InstagramPunjabi look ❤️ suit & jewellery @kirensandhu_designer makeup - @passirajan
A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on
Updated on:
16 Mar 2020 12:09 pm
Published on:
16 Mar 2020 12:07 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
