
sidharth shukla
टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की कार का एक्सीडेंट बीते शनिवार को हुआ है। ये हादसा मुंबई के ओशिवारा इलाके में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ कार को ड्राइव कर रहे थे। उनके साथ उस वक्त कार में 3 और लोग थे। सिद्धार्थ बीएमडब्ल्यू एक्स 5 कार चला रहे तभी अचानक से कार पर से कंट्रोल खो गया और कार सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। तुरंत वहां मौजूद लोगों ने कार में सवार सभी लोगों को पास के अस्पताल ले गए।
शाम के 6 बजे हुआ हादसा:
इस घटना की पुष्टि ओशिवारा पुलिस स्टेशन के एक पुलिसकर्मी ने की है। उसने बताय कि, 'हमारी टीम अभी इस घटना की तहकीकात कर रही है। जब तक वो पूरी नहीं हो जाती है तब तक हम यह नहीं बता सकते हैं कि इस हादसे की असली वजह क्या है ?' रिपोर्ट्स की मानें तो ये घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की है। मुंबई पुलिस ने फिलहाल केस दायर कर लिया है। इस हादसे में एक शख्स को चोट आई है और तीन गाड़ियां डैमेज हुई हैं। हमने सिद्धार्थ के ब्लड सैंपल भी लिए हैं।
इस शोज में नजर आए सिद्धार्थ:
सिद्धार्थ ने साल 2008 में बालिका बधु’ शो के साथ टीवी की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे शोज में किया। इसके बाद वह पहली बार करण जौहर के बैनर तले बनी ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ में भी काम किया है। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन और आलिया भट्ट ने भी काम किया है। सिद्धार्थ को आखिरी बार ‘दिल से दिल तक’ में देखा गया था।
Published on:
22 Jul 2018 01:42 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
