19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सिलसिला बदलते…’ दृष्टि धामी के बाद अब इस लीडएक्टर ने भी छोड़ा शो, लिखा इमोशनल पोस्ट

चर्चा है कि सीरियल में एक नई एंट्री होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही यह देखने को मिलेगा की शो में एक नए किरदार किंशुक महाजन की एंट्री होगी।

2 min read
Google source verification
silsila badalte rishton ka

silsila badalte rishton ka

चर्चित टीवी शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' में इन दिनों कई उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में सीरियल में करीब 6 साल का लीप आया। सीरियल में मौली को तलाक देने के बाद कुणाल और नंदिनी ने शादी कर ली और नंदिनी बनी दृष्टि धामी ने शो को अलविदा कह दिया है। अब ऐसी चर्चा है कि दृष्टि धामी के बाद अब उनके को-स्टार अभिनव शुक्ला ने भी शो को छोड़ दिया है।

इंस्टाग्राम पर साझा किया इमोशनल पोस्ट
शो में नंदिनी के पति का रोल निभाने वाले एक्टर अभिनव शुक्ला ने भी शो से किनारा कर लिया है। एक्टर ने इसकी जानकारी अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने अपने अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा और शो के फर्स्ट डे की एक फोटो भी साझा की।

शो मे होगी नई एंट्री
चर्चा है कि सीरियल में एक नई एंट्री होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही यह देखने को मिलेगा की शो में एक नए किरदार किंशुक महाजन की एंट्री होगी। वो मौली के लाइफ में दस्तक देंगे। बताते चलें कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड शो ''सिलसिला: बदलते रिश्तों का'' विवादित शो में से एक है। कई बार इसके कंटेंट को लेकर सवाल भी उठ चुके हैं। साथ ही कुछ समय पहले सीरियल के बंद होने की अफवाह भी उड़ चुकी है।