
Mika Singh
नई दिल्ली। गायक मीका सिंह ( Mika Singh ) ने अपने पानी के ब्रांड का अनावरण किया है और हजारों पानी की बोतलें उन किसानों को भेजी हैं जो वर्तमान में केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों से किसानों की मदद करने का भी आग्रह किया है।
पंजाब के लोगों ने वास्तव में बहादुरी दिखाई
उन्होंने कहा,’किसान सिर्फ अपने अधिकारों के लिए विरोध नहीं कर रहे हैं। यह देश के लिए है। अगर किसानों की देखभाल नहीं की जाती हैए तो पूरी खाद्य सीरीज गड़बड़ा जाती है। किसानोंए विशेषकर पंजाब के लोगों ने वास्तव में बहादुरी दिखाई है।’
'समर्थन का अनुरोध करता हूं’
उन्होंने कहा,’ हम अपने तरीके से जो कुछ भी कर सकते हैं वह कर रहे हैं। मैं किसानों के साथ हूं और मुझे उम्मीद है कि चीजें जल्द ही हल हो जाएंगी और हम एक निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। ठंड में किसानों के मरने और वहां का नजारा असहनीय है। मैं हर किसी से आगे आने और उनका समर्थन करने का अनुरोध करता हूं।’
बता दें कि अभिनेता दिलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच ट्वीटर पर हुई बहस में मीका सिंह दिलजीत के समर्थन में आ गए थे। इससे पहले, पंजाब के लोकप्रिय गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों के किसानों का समर्थन किया था।
Published on:
09 Jan 2021 02:31 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
