24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंदोलनकारी किसानों की मदद के लिए सिंगर मीका सिंह ने किया ऐसा काम, फिर फैंस की ये अपील

मीका सिंह ( Mika Singh ) ने कहा,’ हम अपने तरीके से जो कुछ भी कर सकते हैं वह कर रहे हैं। मैं किसानों के साथ हूं और मुझे उम्मीद है कि चीजें जल्द ही हल हो जाएंगी और हम एक निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।'

less than 1 minute read
Google source verification
Mika Singh

Mika Singh

नई दिल्ली। गायक मीका सिंह ( Mika Singh ) ने अपने पानी के ब्रांड का अनावरण किया है और हजारों पानी की बोतलें उन किसानों को भेजी हैं जो वर्तमान में केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों से किसानों की मदद करने का भी आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें : नए साल में पहली बार आउटिंग पर नजर आईं Nora Fatehi, देखें फोटोज

पंजाब के लोगों ने वास्तव में बहादुरी दिखाई

उन्होंने कहा,’किसान सिर्फ अपने अधिकारों के लिए विरोध नहीं कर रहे हैं। यह देश के लिए है। अगर किसानों की देखभाल नहीं की जाती हैए तो पूरी खाद्य सीरीज गड़बड़ा जाती है। किसानोंए विशेषकर पंजाब के लोगों ने वास्तव में बहादुरी दिखाई है।’

यह भी पढ़ें : कैटरीना ने कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दी ये फोटो, शीशे में दिखी थी इस शख्स की परछाई

'समर्थन का अनुरोध करता हूं’

उन्होंने कहा,’ हम अपने तरीके से जो कुछ भी कर सकते हैं वह कर रहे हैं। मैं किसानों के साथ हूं और मुझे उम्मीद है कि चीजें जल्द ही हल हो जाएंगी और हम एक निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। ठंड में किसानों के मरने और वहां का नजारा असहनीय है। मैं हर किसी से आगे आने और उनका समर्थन करने का अनुरोध करता हूं।’

यह भी पढ़ें : 'मैंने प्यार किया' के बाद ही भाग्यश्री के शादी करने पर लोग उनके पति को कहते थे भला-बुरा, जानिए क्यों

बता दें कि अभिनेता दिलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच ट्वीटर पर हुई बहस में मीका सिंह दिलजीत के समर्थन में आ गए थे। इससे पहले, पंजाब के लोकप्रिय गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों के किसानों का समर्थन किया था।