
नई दिल्ली। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) शो में आदित्य के साथ काफी सुर्खियां बटोर रही है। अभी उनकी शादी को लेकर लोग काफी उत्साहित हो रहे है। लेकिन इसी बीच उन्होनें अपने भाई के साथ काम कर दिया कि उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल शो के अलावा नेहा का गाना 'गोवा बीच' (Goa Beach) रिलीज हुआ है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस गाने में नेहा अपने भाई टोनी कक्कड़ को चांटा मारती नजर आ रही हैं। दरअसल, इस गाने के दौरान टोनी नेहा के बाल खींच देते है जिससे गुस्से में आकर सिंगर उन्हें जोरदार चपत लगा देती। नेहा कक्कड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
बता दें कि यह वीडियो उस समय का है जब नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ अपने ही गाने 'गोवा बीच' पर वीडियो बना रही थीं, जिसमें उनके भाई उनके बाल खीचने लग जाते है जिससे गुस्से में आकर सिंगर उनके गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ देती है। इसके बाद नेहा कक्कड़ अपने भाई से माफी भी मांगती है। वीडियो में दोनों भाई-बहन बाद में मस्ती में नाचते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में नेहा और टोनी कक्कड़ का क्यूट अंदाज देखकर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
Updated on:
12 Feb 2020 04:21 pm
Published on:
12 Feb 2020 04:04 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
