
kapil sharma
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' इस बार मशहूर सिंगर ऊषा उत्थप और सुदेश भोसले गेस्ट बनकर पहुंचे। यहां इन्होंने काफी मस्ती की और पुराने किस्से भी सुनाए। ऊषा और सुदेश ने शो पर कई हिट गाने गाए और वहां उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कपिल ने दोनों से कई सवाल भी पूछे। सुदेश भोसले ने तो कई बॉलीवुड एक्टर्स की मिमिक्री भी की। शो के दौरान ऊषा ने बताया कि कई बार लोग उनके लुक्स और आवाज से डर जाते हैं।
उन्होंने बताया, 'लोग मेरी आवाज की वजह से मुझे आदमी समझते हैं। लोग मुझे लेकर जो कुछ भी सोचते हैं उसे लेकर मैं हमेशा मुखर रहीं हूं और इन सब चीजों का साहसी बनकर सामना किया है।' साथ ही उन्होंने कहा, 'एक बार एक जर्नलिस्ट ने मुझसे कहा था कि मैं भूत की तरह दिखती हूं।'
शो के दौरान ऊषा ने अलग अलग भाषाओं में अपने हिट सॉन्ग भी गाए। उन्होंने बताया कि वे 8 विदेशी और 17 भारतीय भाषाओं में गाने गा चुकी हैं। शो पर उन्होंने अपनी बिंदी और चूडियों के बारे में भी बात की। वे कपिल के शो पर जो बिंदी लगाकर पहुंची थी, उस पर 'क' लिखा था। जब कपिल ने उनसे इस बारे पूछा तो ऊषा ने बताया कि वह ये बिंदी कपिल के शो लिए ही लगाकर आई हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें बिंदी और चूड़ियों का कलेक्शन करना बहुत पसंद है।
Published on:
27 May 2019 04:10 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
