27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ‘बुद्धिमान-मूर्ख’ का ​सुविचार, लोगों ने पूछा-सोनाक्षी को बचा रहे हैं क्या, सर

सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha ) ने भी अपना बचाव करते हुए कह दिया कि उन्हें मीम्स बहुत पसंद हैं और बनाइए। अब ( Kaun Banega Crorepati ) KBC होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) ने भी एक्ट्रेस का बचाव करने की कोशिश की है।

2 min read
Google source verification
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया 'बुद्धिमान-मूर्ख' का ​सुविचार, लोगों ने पूछा-सोनाक्षी को बचा रहे हैं क्या, सर

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया 'बुद्धिमान-मूर्ख' का ​सुविचार, लोगों ने पूछा-सोनाक्षी को बचा रहे हैं क्या, सर

मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha ) 'कौन बनेगा करोड़पति' केबीसी ( Kaun Banega Crorepati ) में रामायण ( Ramayana ) से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे सकीं। इसके बाद तो जैसे सोनाक्षी पर बने मीम्स की बाढ़ आ गई। जिसे देखो वो अलग-अलग तरीके से सोनाक्षी का मजाक बनाने लगा। तंग आकर सोनाक्षी ने भी अपना बचाव करते हुए कह दिया कि उन्हें मीम्स बहुत पसंद हैं और बनाइए। अब अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने भी एक्ट्रेस का बचाव करने की कोशिश की है।

ये पूछा गया था सोनाक्षी से KBC में सवाल

सोनाक्षी सिन्हा से KBC में अमिताभ बच्चन सवाल किया था कि रामायण में हनुमान जी संजीवनी बूटी किसके लिए लेकर आए थे। इस सवाल का जवाब देेते हुए तब फैंस के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब एक्ट्रेस ने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। इसी बात को लेकर सोनाक्षी को ट्रोल करना शुरू कर दिया गया। सोशल मीडिया पर #YoSonakShisoDumb नाम से हैशटैग ट्रेंड करने लगा। परेशान होकर सोनाक्षी ने भी पलटवार किया। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, 'प्रिय जागे हुए ट्रोल्स। मुझे बहुत सी चीजें नहीं पता। अगर आपके पास कोई काम नहीं और इतना टाइम है तो प्लीज ये सब पे भी मीम्स बनाओ ना। मुझे मीम्स बहुत पसंद हैं।'

अमिताभ ने शेयर किया ये सुविचार
अमिताभ बच्चन अपने ट्विटर हैंडल पर रोज कुछ ना कुछ नया शेयर करते हैं। इनमें उनसे जुड़ी कई सारी जानकारियां होती हैं। उन्होंने एक ट्विट किया जिसमें सुविचार था,'एक बुद्धिमान, एक मूर्खतापूर्ण प्रश्न से ज़्यादा सीख सकता है; बनिस्बत एक मूर्ख एक बुद्धिमान उत्तर से।' इसे देख फैंस ने उनसे सवाल पूछ लिया कि क्या ये सुविचार उन्होंने सोनाक्षी के बचाव में शेयर किया है।