scriptमॉडलिंग के दिनों में बेहद ग्लैमरस थीं बीजेपी नेता सोनाली फोगाट, रहस्यमयी तरीके से हुई थी पति की मौत | Sonali Phogat modelling days photos going viral on internet | Patrika News
TV न्यूज

मॉडलिंग के दिनों में बेहद ग्लैमरस थीं बीजेपी नेता सोनाली फोगाट, रहस्यमयी तरीके से हुई थी पति की मौत

सोनाली फोगाट इन दिनों बिग बॉस 14 में नजर आ रही हैं
सोनाली फोगाट की मॉडलिंग के वक्त की तस्वीरें हो रही हैं वायरल

Jan 17, 2021 / 12:25 am

Sunita Adhikari

sonali_phogat.jpg

Sonali Phogat

नई दिल्ली: हरियाणा के हिसार की भाजपा नेत्री व टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट इन दिनों बिग बॉस 14 में नजर आ रही हैं। वाइल्ड कार्ड के तौर पर शो में एंट्री लेने वालीं सोनाली पहले तो काफी कम दिखाई देती थीं लेकिन इन दिनों उन्हीं की चर्चा हो रही है। कभी रुबीना दिलैक के साथ उनकी लड़ाई तो कभी अली गोनी के लिए उनका इजहार ए इश्क काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शनिवार को टेलीकास्ट हुए वीकेंड के वार में भी सलमान खान ने काफी वक्त तक सोनाली फोगाट को लेकर बात की और उन्हें कुछ बातें समझाईं।
ऐसे में सोनाली फोगाट एक बार चर्चा में आ गई हैं। इसके साथ ही उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जो उनके मॉडलिंग के दिनों की है। सोनाली इन दिनों भले ही राजनीति में हों लेकिन वह एक एक्ट्रेस और एंकर भी रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में हिसार दूरदर्शन में ऐंकरिंग से की थी। इसके बाद साल 2008 में वह बीजेपी में शामिल हुईं। तभी से वह पार्टी की एक्टिव मेंबर हैं।
सपना चौधरी के पति वीर साहू ने किसान आंदोलन के समर्थन में भरी हुंकार, बोले- मैदान में आने का समय आ चुका है

sonali_phogat_1.jpg
सोनाली पंजाबी और हरियाणवी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने रियाणवी फिल्मों में साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं’ से डेब्यू किया। इसके अलावा वह एक फेमस टिक-टॉक स्टार भी रह चुकी हैं। उनके इस पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। सोनाली की जिंदगी में भूचाल उस वक्त आया, जब साल 2016 में उनके पति संजय की फॉर्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उस समय सोनाली वहां मौजूद नहीं थीं। वह मुंबई में थीं। हाल ही में सोनाली ने बिग बॉस 14 में अपने पति के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनके पति चाहते थे कि वह बिग बॉस शो का हिस्सा बनें।
बता दें कि सोनाली ने अपनी बहन के देवर संजय से शादी की थी। सोनाली के परिवार में उनके पिता, तीन बहनें और एक भाई हैं। उनके पिता पेशे से एक किसान हैं। इसके अलावा, सोनाली की एक बेटी यशोदरा फोगाट है, जो हाल ही में बिग बॉस के घर में सोनाली से मिलने आई थीं।
दिशा पाटनी के पीछे डांस करने वालीं फ्रेंच मॉडल एलिशिया से रचाई अली अब्बास जफर ने शादी, जानें पूरी लव स्टोरी

sonali_phogat_2.jpg
सोनाली फोगाट का विवादों से भी नाता रहा है। जून साल 2020 में उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें सोनाली ने एक अधिकारी की चप्पल से पिटाई कर दी थी। उनका वीडियो वायरल होने के बाद इस पर खूब बवाल भी हुआ था। जिसके बाद सफाई में सोनाली ने अधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया था। वहीं, बिग बॉस की बात करें तो इन दिनों सोनाली फोगाट अली गोनी के प्यार में पड़ी हुई हैं। उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि वो अली को पसंद करने लगी हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / मॉडलिंग के दिनों में बेहद ग्लैमरस थीं बीजेपी नेता सोनाली फोगाट, रहस्यमयी तरीके से हुई थी पति की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो