
Baseer Ali
'एमटीवी रोडीज राइजिंग' के रनर-अप और एमटीवी 'Splitsvilla 10' के विनर Baseer Ali इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस शो में उनकी और नैना सिंह की केमिस्ट्री को फैंस ने बहुत पसंद किया। दोनों ने इस शो में अपने प्यार का इजहार भी किया। लेकिन अब बशीर अली ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया हैं और उनको वो डेट कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर किया ये पोस्ट—
बशीर अली ने खुलासा किया कि उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया है। हाल ही में उन्होंने ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।
View this post on InstagramAint nobody makes me feel like the way you do ✨
A post shared by Baseer Ali (@baseer_bob) on
बशीर ने स्वीकार किया, 'हां मैं एक रिश्ते हूं, मैं मुंबई की एक लड़की को डेट कर रहा हूं, जो पेशे से वकील है।'
फैंस ने किया अनफॉलो—
बशीर ने बताया कि जैसे ही मैंने अपने रिश्ते की घोषणा की तो मेरे प्रशंसकों ने मुझे अनफॉलो कर दिया। आपको बता दें कि 'स्प्लिट्सविला 10' बशीर और नैना सिंह ने जीता था। फाइनल मुकाबले में दिव्या अग्रवाल और प्रियांका शर्मा के साथ हुई कड़ी टककर में इस जोड़ी ने सबका दिल जीत लिया था।
Published on:
12 Feb 2019 03:51 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
