
Hiba Trabelssi Faced Human Trafficking
Splitsvilla 14 fame Hiba Trabelssi: ट्यूनीशिया से भारत आते ही ‘मानव तस्करी’ का शिकार हो चुकी हैं 'स्प्लिट्सविला 14' वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हिबा त्रबेल्सी। 'स्प्लिट्सविला 14' फेम हिबा त्रबेल्सी ने अपनी जिंदगी से जुड़ी वो दर्दनाक कहानी बयां की जिसे सुनकर कोई भी डर की वजह से दांतों तले उंगली दबा लेगा। हिबा की उन डरावनी यादों को उन्होंने खुद शेयर किया है। उन्होंने बताया की जब वह पहली बार भारत आईं थीं तो उनके साथ एक ऐसा खौफनाक हादसा हुआ था, जिसे वह आजतक नहीं भूला पाईं हैं। आज भी जब वह हादसा याद आता है तो उनकी रातों की नींद उड़ जाती हैं। कई बार तो जब कभी उनके सपने में वह खौफनाक मंजर सामने आता है तो वह अचानक ही नींद से घबरा कर उठ जाती हैं। दरअसल, हिबा त्रबेल्सी (Hiba Trabelssi) को किडनैप कर लिया गया था और फिर तीन दिनों तक बिना खाने-पीने के कमरे में बंद कर दिया गया था। हालांकि, उस मुसीबत में फंसने के बावजूद भी हिबा ने हार नहीं मानीं थीं और उन्होंने उस वक्त उस मुसीबत का डटकर सामना किया और बाहर निकल आईं थीं।
हिबा की दर्दनाक दास्तान
(Splitsvilla 14) फेम हिबा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'जब वह ट्यूनीशिया से भारत मॉडल बनने का ख्वाब लेकर आई थीं, तब उनके साथ इतना बड़ा धोखा हुआ था, जिसे वह आजीवन भूला नहीं सकती हैं। हिबा का कहना है कि उन्होंने एक ऐसे शख्स पर भरोसा किया, जिसने उन्हें ‘मानव तस्करी’ में धकेल दिया था।
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान ने की दिल्ली हिट एंड ड्रैग केस पीड़िता अंजलि सिंह की फैमिली की मदद
जानिए पूरा सच
हिबा (Hiba Trabelssi) ने बताया, 'मैं इससे बिल्कुल टूट गई थी। मुझे पता ही नहीं था कि मैं मानव तस्करी का शिकार हो गई हूं। ये मेरी जिंदगी की सबसे डरावनी घटना थी। मेरे साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। मुझे किडनैप कर लिया गया और तीन दिनों तक बिना खाना-पानी के एक कमरे में बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : 68 की उम्र में रेखा ने किया हिप हॉप डांस
यह भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी ने आखिर क्यों की राज कुंद्रा से शादी, अनिल कपूर ने खोली पोल
इस घटना ने हिबा त्रबेल्सी(Hiba Trabelssi) को शारीरिक और मानसिक रूप से झकझोर कर रख दिया था। उन्होंने अपनी लाइफ में अच्छे पलों के लिए स्प्लिट्सविला सीजन 4 (Splitsvilla 4) को धन्यवाद किया। बहरहाल, हिबा ने स्प्लिट्सविला (Splitsvilla 14) के सीजन 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की है।
यह भी पढ़ें : रील लाइफ में नहीं बल्कि रीयल लाइफ में बिकिनी में नजर आईं भूमि पेडनेकर
Published on:
09 Jan 2023 01:20 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
