27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीसंत-दीपिका के रिश्ते में आई दरार, इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, वजह जानकर होंगे हैरान

श्रीसंत ने कहा कि दीपिका मेरी बहन रहेंगी मैं उस रिश्ते का सम्मान करता हूं लेकिन ...

2 min read
Google source verification
sreesanth

sreesanth

रियलिटी शो 'Bigg Boss' सीजन 12 में सबसे चर्चित जोड़ी टीवी अभिनेत्री Dipika Kakar और क्रिकेटर Sreesanth की थी, जो भाई-बहन के रूप में बड़ी मिसाल बने थे। दीपिका ने कहा था कि वह शो के बाहर आने के बाद भी श्रीसंत से अपना रिश्ता कायम रखेंगी। फिलहाल शो के बाहर आने के बाद अब दोनों के बीच में कुछ खटपट देखी जा रही है। सोशल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत के भाई-बहन वाले रिश्ते में कुछ खटास आई है। हाल ही में श्रीसंत ने दीपिका को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। यह फैन्स के लिए काफी शॉकिंग है।

बताया जा रहा है कि श्रीसंत ने अपनी पत्नी की वजह से ऐसा किया। श्रीसंत ने बताया, 'दीपिका ने सबसे पहले उनकी पत्नी को अनफॉलो कर दिया था। ऐसे में जो मेरी पत्नी की इज्जत नहीं करता मैं भी उसकी इज्जत नहीं करता। उन्होंने बताया कि दीपिका के फैंस उनके बच्चे और पत्नी को गाली देते हैं। मेरी पत्नी मेरी शक्ति और सपोर्ट है, ऐसे में इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।'

श्रीसंत ने कहा कि दीपिका मेरी बहन रहेंगी मैं उस रिश्ते का सम्मान करता हूं लेकिन मैं उनसे यह सबकुछ नहीं कहना चाहता। मैं यह सारी बातें बता रहा हूं ताकी दर्शक अनफॉलो करने की पीछे की वजह जानें।