23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Stree 2 के फेमस एक्टर को मिला Bigg Boss 18 में आने का ऑफर, सलमान खान के शो में काटेंगे बवाल?

Bigg Boss 18 Entry Stree 2 Actor: बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही फिल्म ‘स्त्री 2’ के फेमस एक्टर को बिग बॉस 18 में आने का ऑफर मिला है।

2 min read
Google source verification
Stree 2 sarkata aka Sunil Kumar got offer bigg boss 18

Stree 2 sarkata aka Sunil Kumar got offer bigg boss 18

Bigg Boss 18 Entry Stree 2 Actor: सलमान खान के चर्चित शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों सुर्खियों में हैं। ऐसे में हर दिन शो के कंटेस्टेंट को लेकर नई-नई अपडेट आ रही है। ऐसे में अब एक और बड़ी खबर आई है। फिल्म स्त्री का एक बड़ा फेमस एक्टर जो इस दिनों दर्शकों के बीच में छाया हुआ है। उसे बिग बॉस 18 में आने का ऑफर मिला है। इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे है। वह चाहते हैं कि जैसे उन्होंने उसे ‘स्त्री 2’ में एक्टिंग करते देखा है वैसे ही वह बिग बॉस में आकर उनको एनटरटेन करें। आइये जानते हैं कौन है ये एक्टर…

'स्त्री 2' के सुनील कुमार को मिला बिग बॉस 18 में आने का ऑफर (Bigg Boss 18 Entry Stree 2 Actor)

‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा जो एक्टर धूम मचा रहा है उसका नाम सुनील कुमार है। जी हां, सुनील कुमार को ही ‘बिग बॉस 18’ में आने का ऑफर मिला है। जहां, ‘स्त्री 2’ फिल्म में ‘सरकटे भूत का आतंक’ खूब देखने को मिला था जिस एक्टर ने ये निगेटिव रोल निभाया है वह कोई और नहीं सुनील कुमार हैं। अब इस फिल्म के बाद खबर आ रही है कि वह सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा हो सकते हैं। मेकर्स ने सुनील कुमार को अप्रोच किया है।

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में सुनील कुमार ने अपने करियर के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने बताया, “मुझे अभी बिग बॉस से कॉल आया है। वे कह रहे हैं कि ये कॉल अक्टूबर में होने वाले ‘बिग बॉस’ के लिए है, पर मैंने अभी शो में जाने का सोचा नहीं है क्योंकि में पुलिस बल में काम करता हूं, इसलिए छुट्टी लेना मुश्किल हो सकता है। मुझे लीव के लिए रिक्वेस्ट करना पड़ेगा।” अब अगर सरकटा यानी सुनील कुमार इस शो के लिए हामी भरते हैं तो दर्शकों को बिग बॉस 18 में एक अलग तरह का एंटरटेनमेंट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' कि बदली रिलीज डेट! सोशल मीडिया पर मचा बवाल