
Stree 2 world television premiere
Stree 2 World TV Premiere: ब्लॉकबस्टर मूवी स्त्री-2 ने सिनेमाघरों में खूब नोट छापे। दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया, अब ये मूवी टीवी पर आने वाली है। इसके वर्ल्ड टीवी प्रीमियर से पहले श्रद्धा कपूर ने भी एक स्पेशल अनाउंसमेंट की है।
सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर से पहले दर्शकों को फिल्म से जुड़े कई खास सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे। इससे पहले फैंस को एक स्पेशल ट्रीट मिलेगा, कलाकारों के साथ एक स्पेशल राउंड टेबल पर चर्चा और पहले कभी नहीं देखे गए डिलीट सीन, ये सभी केवल स्टार गोल्ड पर प्रीमियर होंगे!
स्टार गोल्ड ने एक रोमांचक प्रोमो जारी किया है, जिसमें पूरी टीम फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट करते हुए मस्ती-मजाक और टांग खिंचाई करती नजर आ रही है। प्रोमो के मजेदार अंश में दिखाया गया है कि पूरी टीम इस बात पर बहस कर रही है कि ये किसकी फिल्म है।
लेकिन असली रोमांच तो 15 मार्च को ही देखने को मिलेगा, जब ये राउंडटेबल शो वर्ल्ड टीवी प्रीमियर का हिस्सा बनेगा। फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इस खास मौके पर फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा- "मैं बहुत उत्साहित हूं कि ‘स्त्री 2’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर स्टार गोल्ड पर होगा। रोमांचकारी डर और गुदगुदाने वाली कॉमेडी से भरपूर यह एक ऐसी फिल्म है, जिसका पूरा परिवार एक साथ बैठकर आनंद ले सकता है। राउंड टेबल सम्मेलन सभी से मिलने-जुलने का एक शानदार अवसर था। मुझे पता है कि मैं 15 मार्च 2025 को रात 8 बजे क्या करने जा रही हूं- स्टार गोल्ड पर ‘स्त्री 2’ देखूंगी!”
हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग, पहली बार टेलीविजन पर अनदेखे सीन, ये वो कारण हैं जिसके लिए आपको इसे जरूर देखना चाहिए। इसे 15 मार्च 2025 (शनिवार) को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर आप देख सकते हैं।
Updated on:
12 Mar 2025 03:48 pm
Published on:
12 Mar 2025 03:47 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
