
Cannes के रेड कार्पेट पर जब 'गुत्थी भाभी' ने मारी एंट्री तो देखते ही रहे गए फैंस
हर साल की तरह इस साल भी फ्रांस की राजधानी पेरिस में 17 मई से शुरू हुए 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में देश भर के सितारों ने अपने जलवे बिखेरे, जिसको दर्शक देखते ही रह गए. इन दुनियाभर की हस्तियों में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से लेकर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कई खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम शामिल है. इसके अलावा सिंगर ए आर रहमान (AR Rahman) से लेकर एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) और आर माधवन (R Madhwan) तक का नाम शामिल है.
इसी बीच कान्स के रेड कार्पेट पर आप सभी की फेवरेट 'गुत्थी भाभी' ने भी शिरकत की, जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फोटो में 'गुत्थी' व्हाइल कलर की बटरफ्लाई ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसके अलावा फोटो में उनके आस-पास काफी फोटोग्राफर्स भी नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस फोटो को खुद टीवी के फेमस कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में 'गुत्थी' का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
इस फोटो को साझा करते हुए सुनील कैप्शन में लिखते हैं 'French Riviera'. उनकी इस फोटो पर काफी टीवी स्टार्स ने कमेंट्स भी किए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर की ये जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये एडिटेड है. इसका मतलब फोटोशॉप की मदद से इसके साथ छेड़छाड़ करके इसको कान्स का रेड कार्पेट दिखाया गया है. सुनील ग्रोवर के इस पोस्ट पर सितारों के साथ-साथ बाकी फैंस भी जमकर ठहाके लगा रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. एक्टर रोनित बोस ने भी उनकी तस्वीर पर कॉमेंट कर लिखा कि ‘डूड तुम तो छा गए’.
वहीं, एक्ट्रेस हिना खान भी सुनील की इस पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक सकीं. बता दें कि टीवी के मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में सुनील ग्रोवर ‘गुत्थी’ का किरदार निभाते थे. उनका ये रोल दर्शकों को खूब पसंद आया था. इसके अलावा सुनील ग्रोवर ने कई फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा टीवी शो की बात करें तो, सुनील ग्रोवर आखिरी बार ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ में नजर आए थे. साथ ही सुनील ग्रोवर इन दिनों फिलहाल अपने अपकमिंग फिल्मों और वेब सीरिज की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं.
Published on:
23 May 2022 12:16 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
