
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लिए शराब बिक्री शुरू होने के मजे, शेयर किया शराबियों का मजेदार वीडियो
मुंबई। मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ना केवल टीवी शोज में बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों को हंसाते नजर आते हैं। खास बात ये है कि वे आम जीवन के मुद्दों पर कॉमेडी का तड़का लगाते दिखते हैं। इस बार सुनील ने लॉकडाउन में शराब बिक्री पर फनी वीडियो शेयर किया है।
View this post on InstagramAfter the ban on alcohol lifted in Thailand
A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on
सोशल मीडिया पर शेयर सुनील के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शराब शॉप पर कर्मचारी वाइन की पेटियों को लाकर रखता है और उसका रैपर खोलता ही है कि लोग पेटियों पर टूट पड़ते हैं। अधिक से अधिक शराब पेटियां उठाने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। ये वीडियो थाईलैंड का है।
कुछ इसी तरह का हाल भारत में हुआ है। जब से शराब बिक्री शुरू हुई, अजीेबो गरीब नजारे देखने को मिल रहे हैं। कहीं जबरदस्त भीड़ तो कहीं पहले शराब लेने के लिए धक्का-मुक्की। सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाया जा रहा है। भीड़ के सामने पुलिस भी नाकाफी नजर आती है।
View this post on InstagramChoice is yours ! Theka alert!
A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on
आपको बता दें कि देश में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन्स में राज्यों को बांटा गया है। इन जोन्स के अनुसार देश में शराब की बिक्री शुरू की गई है। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियोज वायरल हुए हैं जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी। कई जगहों पर बाकायदा बैंड बाजे के साथ दुकानें खोली गईं। कहीं पर पहले ग्राहक को माला पहनाकर बिक्री शुरू की गई।
Published on:
05 May 2020 01:56 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
