1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘इंडियन आइडल 11’ के विजेता ने बताई आदित्य के साथ नेहा कक्कड़ के शादी ना करने की असल वजह, कोई सोच भी नहीं सकता

इस वजह से नहीं हो पाई नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी, 'इंडियन आइडल' के विजेता ने किया खुलासा.....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Mar 04, 2020

Sunny Hindustani

Sunny Hindustani

'इंडियन आइडल सीजन 11' ( Indian Idol Season 11 ) खत्म हो चुका है, लेकिन शो की जज सिंगर नेहा कक्कड़ (neha kakkar) और होस्ट आदित्य नारायण (aditya narayan) की शादी की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही। इस शो में दोनों की शादी की तैयारियां हुईं। दोनों के परिवार एक-दूसरे से मिले पर आखिरकार शादी नहीं हो पाई। इन दोनों की शादी को लेकर अब इस शो के विजेता सनी हिंदूस्तानी (Sunny Hindustani) ने बड़ा खुलासा किया है।

सनी ने अपने एक इंटरव्यू में नेहा और आदित्य की शादी टूटने की असली वजह बताई। उन्होंने कहा, 'जब कंटेस्टेंट्स को नेहा-आदित्य की शादी के बारे में खबर मिली तो सब लोग खुश हो गए थे। शादी के लिए हम लोगों ने कपड़े भी खरीद लिए थे। यहां तक कि स्टेज पर बारात लेकर भी पहुंच गए थे। हम में से किसी ने ये नहीं सोचा कि, लड़का-लड़की शादी के लिए हां बोलेंगे या नहीं। नेहा दी ने आदित्य के साथ शादी का प्रपोजल स्वीकार नहीं किया और इसी वजह से शादी नहीं हो पाई।'

24 फरवरी को हुआ फिनाले
इस बार 'इंडियन आइडल सीजन 11' का फिनाले 24 फरवरी को हुआ। सनी को विजेता ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए के चेक और एक टाटा आल्ट्रॉज और टी सीरीज की आगामी फिल्म में एक गाने के अनुबंध से सम्मानित किया गया था।

जूते पॉलिश करते थे सनी
सनी इस वजह से ज्यादा चर्चा में रहे क्योंकि वे शो में आने से पहले जूते पॉलिश करके अपना गुजारा चलाते थे। उन्हें पहले दौर से गुजरने की उम्मीद भी नहीं थी। उन्होंने कहा था कि इतने बड़े मंच पर गाने का अवसर मिलने से लेकर इस शो को असल में जीतने तक, यह मेरे सभी सपनों, इच्छाओं और प्रार्थनाओं का एक साथ सच होने जैसा है।'