
super dancer chapter 2
Super Dancer Chapter 2 शो इन दिनों अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है। शो का इस हफ्ते सेमीफाइनल राउंड चल रहा है। शो में अब सिर्फ 4 कंटस्टेंट ही बचे हैं। सभी एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस दे रहे हैं। इस हफ्ते भी सभी प्रतियोगियों ने एक से बढ़कर एक परफार्मेंस दिए हैं।
कंटस्टेंटस ने दी ताबड़तोड़ परफार्मेंस
शो के सेमीफाइनल में सिर्फ अब 4 कंटस्टेंट बचे हैं। शो की पहली परफॉरमेंस ऋतिक-प्रतीक ने दी। ऋतिक ने एक्शन से भरपूर फ्रीस्टाइल डांस किया। वैष्णवी- मनन ने माइकल जैक्सन स्टाइल डांस, आकाश विवेक ने देशभक्तों को समर्पित परफॉरमेंस दी, विशाल- वैभव ने बॉलीवुड फ्रीस्टाइल डांस किया तो वहीं शगुन- ऐश्वर्या ने श्रीदेवी के गानों पर परफॉरमेंस दी।
भावुक हुई शिल्पा
शो की लास्ट परफॉरमेंस ऐश्वर्या और शगुन लेकर आई। दोनों ने श्रीदेवी के गानों पर परफॉरमेंस देकर उन्हें श्रध्दांजली दी। दोनो की परफॉरमेंस इतनी खूबसूरत थी की दोनों ने श्रीदेवी की ही याद दिला दी। दोनो ने फ्रीस्टाइल परफॉरमेंस दी। परफॉरमेंस देखकर शुरु में तो सभी ने खूब एंजाय किया। खास तौर पर जब कंटस्टेंट ने 'हवा हवाई' गाने से लेकर 'नैनो में सपना' गाने पर डांस किया। लेकिन जैसे ही परफॉरमेंस के अंत में श्रीदेवी की तस्वीर स्टेज पर उभरी माहौल गमगीन हो गया। शो की जज शिल्पा अपना इमोशन्स को रोक नहीं पाईं और खुद को संभालने के लिए कुछ देर के लिए स्टेज से दूर चली गईं। सिर्फ शिल्पा ही नहीं बल्कि शो में मौजूद सभी लोग इमोशनल हो गए।
इस मौके पर शिल्पा ने कहा, 'श्रीदेवी मेरी इंस्पिरेशन थी। मेरी खुशकिस्मती थी की मेरी वो दोस्त बनी। वो ऐसे ही एक सुपरस्टार नहीं बनी उन्होंने उसके लिए काफी मेहनत की। वो हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगीं।'
टाईगर-दिशा हुए शामिल
शो को स्पेशल बनाने के लिए 'बागी 2' के स्टार टाईगर श्रॉफ और दिशा पटानी भी पहुंचे। दोनो की मौजूदगी ने शो में एक एनर्जी सी डाल दी। टाइगर और दिशा ने भी शो को काफी एंजाय किया। दोनो ने ही कंटस्टेंटों के साथ डांस किया और एक्शन में भी हाथ आजमाएं। बता दें दोनो की फिल्म 'बागी 2' जल्द ही रिलीज होने वाली है।
Updated on:
20 Mar 2018 11:24 am
Published on:
17 Mar 2018 11:11 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
