30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Show: Superstar Singer के आॅडिशन इसी महीने होंगे शुरू, जानिए आपके शहर में कब आएगी टीम

सोनी टीवी ने Superstar Singer शो के लिए प्रोमो जारी कर दिए हैं। साथ ही Auditions dates और सिटीज का भी ऐलान कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Superstar singer judges

Superstar singer judges

मुंबई। सिंगर बनने की चाहत रखने वाले सिंगर्स के लिए सोनी टीवी ने एक नए शो का एलान किया है। 'सुपरस्टार सिंगर' नाम से आ रहे इस शो को जज करेंगे जावेद अली, अलका याग्निक और हिमेश रेशमिया। सोनी टीवी ने Superstar Singer शो के लिए प्रोमो जारी कर दिए हैं। साथ ही Auditions की डे्टस और सिटीज का भी ऐलान कर दिया है।

'सुपरस्टार सिंगर'किड्स सिंगिंग रियलिटी शो है। इसमें 2 से 14 साल तक के बच्चे अपना सिंगिंग टैलेंट दिखा सकते हैं। यह शो सोनी के 'सुपरडांसर' डांस शो की तर्ज पर बनाया गया है। सुपरडांसर को किड्स कैटेगरी में जोरदार सफलता मिली है। विकली टीआरपी में भी सुपरडांसर को टॉप 5 में जगह मिलती रही है।

इन शहरों में होगा आॅडिशन (Superstar singers auditions in cities with dates )


'सुपरस्टार सिंगर'किड्स सिंगिंग रियलिटी शो के आॅडिशन राजस्थान की राजधानी जयपुर से शुरू होंगे। जयपुर में 23 मार्च, भुवनेश्वर में 24 मार्च, नागपुर में 25 मार्च, गुवाहाटी में 26 मार्च, इंदौर में 27 मार्च और देहरादून में 28 मार्च को आॅडिशन होंगे। चंडीगढ़ में 30 मार्च, बेंगलूरु में 31 मार्च, लखनऊ में 1 अप्रेल, कोलकाता में 7 अप्रेल, दिल्ली में 14 अप्रेल और मुंबई में 21 अप्रेल को आॅडिशन आयोजित किए जाएंगे।

'सुपरस्टार सिंगर' शो से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे पेज Patrika Entertainment से