
Sushant singh and Raveena tandon
कई बार ऐसा भी होता है कि जब स्टार्स को लीजेंड्स के सामने परफॉर्म करना होता है तो वह घबरा जाते हैं। ऐसा ही कुछ सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक डांस रियलिटी शो में हुआ। दरअसल, वह ‘नच बलिये 9' के सेट पर अपनी आगामी फिल्म 'छिछोरे' का प्रमोशन करने पहुंचे। इस शो में सुशांत को रवीना टंडन के साथ कदम थिरकाने का मौका मिला। सबको इस बात पर हैरत हुई कि फिल्मों में अपनी डांसिंग की काबिलियत दिखा चुके सुशांत स्टेज पर रवीना टंडन के साथ ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त पर डांस करने की बारी आने पर घबरा गए।
सुशांत सिंह ने कहा, ’रवीना मैम के साथ डांस करने को लेकर मैं थोड़ा डर गया था। वह एक लीजेंड हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं स्टेज पर उनके कदम के साथ कदम मिला सकूं!’ हालांकि उन दोनों ने दर्शकों के लिए शानदार परफॉर्मेंस दी।
वहीं ‘छिछोरे’ के सभी कलाकार उनका साथ देने के लिए मंच पर पहुंच गए। इसके साथ ही सुशांत गाने की धुन के साथ अपने कदम की ताल मिलाने लगे। यह देखकर रवीना टंडन ने कहा, ’मुझे नहीं पता कि सुशांत अभी किस स्टेप को फॉलो कर रहे हैं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वह पूरी तरह से किसी दूसरे गाने की धुन पर डांस कर रहे हैं।‘
Published on:
29 Aug 2019 02:19 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
