26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस अभिनेता को महंगा पड़ा नागरिक बिल का विरोध करना, रातों रात हो गई शो से छुट्टी

सुशांत को शो से निकाले जाने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। ये लोग अभिनेता का पक्ष लेते हुए लिख रहे हैं कि इस देश में ...

2 min read
Google source verification
Sushant Singh

Sushant Singh

टीवी शो 'सावधान इंडिया' के होस्ट सुशांत सिंह को इस शो से निकाल दिया गया है। सुशांत ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन्हें सावधान इंडिया के साथ पारी खत्म करनी पड़ रही है। उनका कहना है कि उन्हें नागरिकता कानून के खिलाफ आवाज उठाने की सजा मिली है।

दरअसल नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्‍ली में जामिया नगर और जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों के विरोध प्रदर्शन और पुलिस की कार्रवाई के बाद से यह प्रदर्शन तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में मुंबई में भी स्‍टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में एक्‍टर सुशांत सिंह भी बोलते हुए नजर आए।

अभिनेता ने इस विरोध प्रदर्शन के कई वीडियो और फोटो भी ट्विटर पर शेयर किए। इसके बाद मंगलवार देर रात उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनका 'सावधान इंडिया' के साथ सफर खत्‍म हो गया है।

सुशांत को शो से निकाले जाने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। ये लोग अभिनेता का पक्ष लेते हुए लिख रहे हैं कि इस देश में सच बोलने का यही अंजाम होता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इतिहास गवाह रहेगा जब हर कोई जी हुजूरी में लगा है आपने सच बोलने का साहस दिखाया।

उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘सत्‍या’, ‘दम’, ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’, ‘हेट स्टोरी 2’ और 'शहर' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं। बेहतरीन एक्टिंग के लिए उनको कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं।