2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का MTV रोडीज में छलका दर्द, बोलीं- लोगों ने मुझे कई नामों का लेबल दिया

Rhea Chakraborty का पहली बार छलका दर्द। MTV Roadies में ऑडिशन के दौरान एक्ट्रेस ने दिल के राज खोले। रिया ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी कुछ झेला है।

less than 1 minute read
Google source verification
riya_chakraborty.jpg

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, जो रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज- कर्म या कांड' में गैंग लीडर हैं, ने जीवन के उन कठिन समय के बारे में बात की है, जब उन्हें लोगों द्वारा लेबल किया गया था। 'एमटीवी रोडीज- कर्म या कांड' के अपकमिंग एपिसोड में, रिया को बॉडी पॉजिटिविटी के सबजेक्ट पर ऑडिशन के दौरान कंटेस्टेंट शुली नादर के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए देखा जाएगा।

रिया अपने अनुभव को याद करती हैं, जहां उन्होंने ऊपर उठने और सभी नफरतों के सामने झुकने की बजाय उनका मुकाबला करने का फैसला किया था।

वह कहती हैं कि बहुत सारे लोग बहुत सी बातें कहेंगे। मुझ पर कई नामों का लेबल लगाया गया है और मेरे बारे में कई बातें कही गई हैं। क्या मैं उन लेबलों को स्वीकार करूंगी? क्या मैं उनके वजह से अपनी जिंदगी में रुकूंगी? बिलकुल भी नहीं, उन्हें जाने दो। कौन हैं वो?

अपकमिंग एपिसोड में एक प्रतिभाशाली कैलीस्थैनिक्स एथलीट शुली नादर ने अपने अब्यूजिव ब्वॉयफ्रेंड और अपनी स्किन कलर के कारण भेदभावपूर्ण लेबल से लड़ने के अपने दर्दनाक अनुभव को साझा किया। उनकी कहानी ने सभी गैंग लीडरों को भावुक कर दिया।

गैंग लीडर रिया ने सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा, तुम्हारे रंग में कुछ भी गलत नहीं है, तुम सुंदर और मजबूत हो। तुम जीवन में बेस्ट की हकदार हो और जो भी आपके साथ हुआ, वह आपकी गलती नहीं है, उसकी गलती है।

'एमटीवी रोडीज- कर्म या कांड' एमटीवी इंडिया और जियो सिनेमा पर शनिवार और रविवार को प्रसारित होता है।