28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले ये एक्टर अपनी पत्नी को सरेआम दे चुका है गाली, अब उसकी तस्वीर शेयर कर पूछ रहा है- ‘कपड़े उतारने हैं या…’

बीते दिनों भी एक्टर अपनी पत्नी की परं गंदा कमेंट करने के चक्कर में ट्रोल हुआ था।

2 min read
Google source verification
suyash rai

suyash rai

टीवी के हॉट कपल किश्वर मर्चेंट (kishwar merchant) ने हाल ही में अपने पति suyash rai के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों बेहद ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। लेकिन एक तस्वीर पर कमेंट करने की वजह से दोनों ट्रोल हो रहे हैं।

दरअसल, किश्वर ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह बाथटब में अपने पति सुयश के ऊपर लेटी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही किश्वर के पति ने कैप्शन में लिखा, 'कपड़े उतारने हैं या ऐसे ही नहाना है ? @kishwersmerchantt'

इस तरह का कैप्शन देने पर सुयश ट्रोल हो गए हैं। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल कर लिखा है, 'नॉटी ब्वॉय।' वहीं दूसरा लिखता है, 'कपड़े उतारकर ही नहाओं हमे भी मजा आना चाहिए।' बता दें कि बीते दिनों किश्वर ने एक रेड बिकिनी तस्वीर शेयर की थी जिसपर कमेंट करने की वजह से भी सुयश ट्रोल हुए थे। उन्होंने किश्वर की तस्वीर पर लिखा था, 'Are Are BC'। इस कमेंट पर काफी हंगामा हो गया था। फैंस हैरान थे कि कैसे कोई पति अपनी पत्नी को ऐसे खुलेआम गाली दे सकता है।