
suyash rai
टीवी के हॉट कपल किश्वर मर्चेंट (kishwar merchant) ने हाल ही में अपने पति suyash rai के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों बेहद ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। लेकिन एक तस्वीर पर कमेंट करने की वजह से दोनों ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल, किश्वर ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह बाथटब में अपने पति सुयश के ऊपर लेटी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही किश्वर के पति ने कैप्शन में लिखा, 'कपड़े उतारने हैं या ऐसे ही नहाना है ? @kishwersmerchantt'
इस तरह का कैप्शन देने पर सुयश ट्रोल हो गए हैं। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल कर लिखा है, 'नॉटी ब्वॉय।' वहीं दूसरा लिखता है, 'कपड़े उतारकर ही नहाओं हमे भी मजा आना चाहिए।' बता दें कि बीते दिनों किश्वर ने एक रेड बिकिनी तस्वीर शेयर की थी जिसपर कमेंट करने की वजह से भी सुयश ट्रोल हुए थे। उन्होंने किश्वर की तस्वीर पर लिखा था, 'Are Are BC'। इस कमेंट पर काफी हंगामा हो गया था। फैंस हैरान थे कि कैसे कोई पति अपनी पत्नी को ऐसे खुलेआम गाली दे सकता है।
Updated on:
06 Apr 2019 04:28 pm
Published on:
06 Apr 2019 10:45 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
