
swami-om-may-contestant-loksabha-election-against-kejriwal-policy
विवादों में छाए रहने वाले स्वामी ओम अब लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं। हाल में उन्होंने ऐलान किया है कि वह नई दिल्ली लोकसभा सीट से खड़े होंगे। स्वामी ओम का कहना है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के हिंदू विरोधी रवैये के खिलाफ चुनाव में उतरेंगे।
दरअसल केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले ट्टीट करते हुए यह दिखाया था कि उनकी पार्टी का निशान झाडू हिंदूओं के स्वास्तिक का पीछा कर रहा है। स्वामी ओम का मानना है कि यह हिंदूओं की भावनाओं का अपमान है। स्वामी ओम के अनुसार हाल में तमाम हिंदू संगठनों की बैठक के बाद उनका नाम चुनाव लड़ने के लिए प्रस्तावित किया है।
स्वामी ओम 'बिग बॉस 10' के कंटस्टेंट भी रह चुके हैं। शो में वह अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहे। उनकी हरकतें इस कदर बढ़ गई थी कि बिग बॉस ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। शो से बाहर निकलने के बाद उन्होंने सलमान समेत शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप भी लगाए।
Published on:
25 Mar 2019 11:19 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
