27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना के बाद तापसी पन्नू के निशाने पर आए करण जौहर, ट्वीट कर कहा- शो में आने के लायक नहीं?

कंगना रनौत और करण जौहर के बीच की लड़ाई के बारे में हर कोई जानता है। कंगना भी नेपोटिज्म के मुद्दे पर करण को घेरने का कोई भा मौका नहीं छोड़ती हैं।

2 min read
Google source verification
taapsee pannu tweet on vir das and koffee with karan

taapsee pannu tweet on vir das and koffee with karan

कंगना रनौत और करण जौहर के बीच की झगड़े से हर कोई वाकिफ है। हाल में कंगना ने एक कार्यक्रम के दौरान भी करण पर निशाना साधा था। इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलान के मुद्दे पर कंगना, करण को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल में तापसी पन्नू ने एक ट्वीट करते हुए करण और उनके शो को लेकर बात कही।

दरअसल हाल में वीर दास करण जौहर के शो कॉफी विद करण में शिरकत करने पहुंचे थे। चैनल की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में वीर दास, तापसी और उनकी फिल्म 'पिंक' का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर तापसी ने बिना देर किए वीर दास को जवाब दिया। तापसी पन्नू ने लिखा, 'हाहाहा, मजेदार। लेकिन बस इतना ही कि तापसी अब यहां पहुंचने के लिए योग्य नहीं है। मैं इस एपिसोड को देखने के इंतजार में हूं। आप सभी काफी मजाकिया हैं।'

गौरतलब है कि कंगना रनौत और करण जौहर के बीच की लड़ाई के बारे में हर कोई जानता है। कंगना भी नेपोटिज्म के मुद्दे पर करण को घेरने का कोई भा मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल में एक कार्यक्रम के दौरान कंगना ने करण पर निशाना साधा और उनकी समझ पर ही सवाल खड़े कर दिए।