
Babita Ji Ayyar
नई दिल्ली: सब चैनल पर प्रसारित होने वाले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो टीवी का पॉपुलर शो है। सालों से चले आ रहे इस शो को लोग अभी भी पसंद करते हैं। टीआरपी के मामले में भी यह शो बाकी शोज़ को पीछे छोड़ देता है। शो में नजर आने वाले सभी किरदारों को लोग काफी पसंद करते हैं। इन्हीं किरदारों में बबीता जी और अय्यर का नाम भी शामिल है। दोनों पति पत्नी के किरदार में नजर आते हैं। बबीता जी का किरदार एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता निभाती हैं। वहीं अय्यर के किरदार में एक्टर तनुज महाशब्दे नजर आते हैं।
बॉन्डिंग पर की बात
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को पसंद करने वाले दर्शकों के मन में ये सवाल उठता रहता है कि रियल लाइफ में दोनों की बॉन्डिंग कैसी है? ऐसे में हाल ही में तनुज महाशब्दे ने एक इंटरव्यू में मुनमुन दत्ता के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की। तनुज ने कहा, 'हम दोनों अच्छे दोस्त हैं। फैन्स मेरी और मुनमुन जी की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। लेकिन शूटिंग के खत्म होने के बाद मैं अपने रास्ते और वह अपने रास्ते जाती हैं।'
अगले साल करेंगे शादी
इसके साथ ही तनुज ने अपनी शादी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर सब सही रहा तो अगले साल मैं शादी कर लूंगा। वहीं, शो में दया भाभी के किरदार में नजर आने वालीं दिशा वाकनी की वापसी को लेकर तनुज ने कहा, 'उनकी बच्ची अभी छोटी है और अभी भी कोरोना का खतरा है। ऐसे में वह शो पर नहीं आई हैं। हम सब सेट पर दिशा वकानी को मिस कर रहे हैं। उनकी जगह शो में कोई भी नहीं ले सकता है। अगर वह वापसी करेंगी तो हम सभी को बहुत खुशी होगी।'
बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में दिशा वकानी जेठालाल की पत्नी का रोल निभाया था। लेकिन पिछले काफी समय से वह शो में नजर नहीं आ रही हैं। वह मैटरनिटी लीव लेकर गई थीं तब से वह शो पर नहीं लौटीं। उसके बाद से ही उनकी वापसी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाते हैं।
Published on:
03 Nov 2020 10:22 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
