मुंबई। मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता और अय्यर के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है। बबीता ने अय्यर को तलाक लेने का मन बना लिया है। बबीता चाहती है कि अय्यर हमेशा खुश रहे। यह तो बात हुई टीवी सीरियल की कहानी की लेकिन सेट पर भी बबीता यानि मुनमुन दत्ता और अय्यर यानि तनुज महाशब्दे के बीच कोल्ड वॉर चल रहा है।