
तारक मेहता शो के 'बापूजी' के घर पहुंचे महाराष्ट्र नव निर्माण सेना कार्यकर्ता, मंगवाई माफी, ये है पूरा मामला
मुंबई। टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर विवाद बढ़ गया है। इस शो के एक एपिसोड में एक डायलॉग को लेकर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) खफा है। इसी के विरोध में एमएनएस कार्यकर्ता शो में जेठालाल के पिता का रोल निभाने वाले कलाकार अमित भट्ट के घर पहुंचे। एमएनएस उनसे अपने डायलॉग पर माफी मंगवाना चाहते थे।
इस डायलॉग पर हुआ विवाद
दरअसल, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में जेठालाल के पिता का रोल निभाने वाले अमित भट्ट का एक डायलॉग है जिसमें वह सोसायटी के नोटिस बोर्ड पर किस भाषा को लेकर सुविचार लिखा जाए, इस पर लोगों को समझाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वह बोल रहे हैं,' देखो, हमारा गोकुलधाम मुंबई में है, मुंबई की भाषा क्या है? हिन्दी। इसलिए सुविचार हिन्दी में लिखा जाएगा। अगर हमारा गोकुलधाम चेन्नई में होता, तो सुविचार तमिल में लिखा जाता और अमरीका या यूरोप में होता, तो अंग्रेजी में लिखा जाता।' इस वीडियो के वायरल होने के बाद एमएनएस ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि महाराष्ट्र की भाषा हिन्दी कैसे बताई जा सकती है जबकि यहां की भाषा तो मराठी है।
एमएनएस ने जारी किया बयान
एमएनएस ने वायरल वीडियो के विरोध में शो के निर्माता और लेखकों को विरोध पत्र जारी किया। इसमें कहा गया कि अगर निर्माता-लेखक मराठी लोगों से माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें मुंबई में काम नहीं करने दिया जाएगा। इससे पहले एमएनएस फिल्म विंग के चीफ एमैया खोपकर ने ट्विटर पर शो मेकर्स को चेतावनी देते हुए लिखा कि उनके खिलाफ सख्त कदम भी उठाया जा सकता है। उन्होंने लिखा कि शो में जानबूझकर अपना प्रोपगेंड़ा चलाने की मंशा से ऐसा किया गया है।
माफी का वीडियो किया जारी
विरोध के चलते शो के निर्माता असीत कुमार मोदी ने ट्विट कर लिखा,' मुंबई महाराष्ट्र में है और हमारे महाराष्ट्र की राजभाषा भाषा मराठी ही है। इस में कोई डाउट नहीं है। मैं भारतीय हूं। महाराष्ट्रियन हूं और गुजराती भी हूं। सारी भारतीय भाषाओं का सम्मान करता हूं। हिन्द।' इसके बाद शो की ओर से एक वीडियो जारी कर माफी मांगी गई।
बापूजी ने मांगी माफी
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में बापूजी का किरदार निभाने वाले कलाकार अमित भट्ट के घर एमएनएस कार्यकर्ता विरोध दर्ज कराने पहुंचे। एमएनएस ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल अपने विरोध का पत्र और माफी मांगते अमित भट्ट की फोटो शेयर की है।
Published on:
04 Mar 2020 03:53 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
