
nidhi bhanushali
नई दिल्ली। सब चैनल पर टेलीकास्ट होने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इस शो को काफी पसंद किया जाता है। यह टीवी पर चलने वाला सबसे लंबा शो है। यह शो सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। शो में कई किरदार हैं, जिनका अपना अलग-अलग अंदाज है। हर किरदार लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। वहीं, टपू सेना के सारे चाइल्ड आर्टिस्ट्स को भी लोग काफी पसंद करते हैं। सभी बच्चे शो में काम करते हुए ही बड़े हुए हैं। शो में सोनू के किरदार में नजर आने वालीं एक्ट्रेस निधि भानुशाली को अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में वह फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं।
बोल्ड तस्वीर हो रही है वायरल
अब निधि की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में वह काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। उनकी इस फोटो को उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है। तस्वीर में वह ब्लैक ब्रा पहने नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने नोज रिंग पहनी है और उनके बालों को खुला रखा है। उनका ये अंदाज काफी कूल लग रहा है। उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है।
गोली ने शेयर की सोनू की अनदेखी तस्वीरें
इससे पहले निधि की एक और तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें उनके पीछे दो लोग किस करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, शो में गोली का रोल निभाने वाले एक्टर कुश ने निधि की कुछ अनदेखी तस्वीर शेयर की हैं। ये तस्वीर गोली ने अभी नहीं बल्कि तीन साल पहले शेयर की थीं। इन तस्वीरों को कुश ने निधि के जन्मदिन वाले दिन शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'निधि भानुशाली की अनदेखी तस्वीरें....हैप्पी बर्थडे।' लेकिन सबका ध्यान खींचा तीसरी तस्वीर ने। स्वीर में निधि पीछे की तरफ मुड़कर देख रही हैं। लेकिन बैकग्राउंड में पीछे दो लोग लिपटे नजर आ रहे हैं। तस्वीर देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि पीछे दो लोग किस कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं निधि
उनकी ये तस्वीर काफी चर्चा में रही थी। बता दें कि निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं। कई बार वह अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण चर्चा में आ जाती हैं। कुछ दिनों पहले उनका एक बिकिनी वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो में जंगल के बीचों-बीच एक तलाब में नहाती नजर आ रही थीं।
Published on:
05 Sept 2021 06:21 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
