
तारक मेहता का उल्टा चश्मा: जब जेठा लाल ने बबिता जी को दौड़कर लगाया रंग, देखें फोटोज
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गोकुलधाम सोसायटी में होली की जोरदार धूम मची। होली के दिन सभी गोकुलधाम वासी टप्पू सेना से बच के यहां-वहा छिप रहे है, जिसके चलते जेठा लाल अपनी पड़ोसन बबिता जी के पास जाकर छिप जाते है कि टप्पू सेना उनको रंग ना लगा सके।
दरअसल टप्पू सेना ने सभी गोकुलधाम सोसायटी वालो के सामने एक होली प्रतियोगिता रखी है कि होली के दिन सबसे अंत तक जिस इंसान पर रंग नहीं लगा होगा वह होली प्रतियोगिता का विजेता होगा। जिसके चक्कर में सभी लोग यहा वहा छिप जाते है कि टप्पू सेना उनको रंग ना लगाये। मगर टप्पू सेना सभी को ढूंढ कर रंग लगा ही देती है।
जब इस प्रतियोगिता से जेठा लाल और बबिता जी बाहर हो गए, तब जेठा लाल ने बबिता जी के साथ जमकर होली खेली और पुरे गोकुलधाम में उनके पीछे दौड़कर उनको रंग लगाया।
होली का त्योहार गोकुलधाम में जोरदार ढंग से मनाया गया। इसमें सभी किरदार होली के रंग में नजर आए। महिला मंडल ने भी रंगों के त्योहार का जमकर लुत्फ उठाया।
Published on:
11 Mar 2020 09:03 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
