TMKOC New Dayaben: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को नई दयाबेन मिल गई है। अब दिशा वकानी की जगह जेठालाल की दयाबेन कोई और होंगी।
TMKOC New Dayaben: टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस एक बार फिर खुश होने वाले हैं वह जिस खबर का इंतजार कर रहे थे वो आ गई है। मेकर्स ने दिशा वकानी की जगह नई दयाबेन ढूंढ निकाली है। पहले दिशा वकानी शो में दयाबेन का रोल प्ले करती थीं। 'जेठालाल' दिलीप जोशी के साथ उनकी जोड़ी लोगों को खूब पसंद भी आती थी, लेकिन साल 2018 में जब दिशा वकानी छुट्टियों पर गई तो फिर उन्होंने शो में वापसी ही नहीं की। इस दौरान शो की टीआरपी पर भी काफी असर पड़ा, लेकिन अब मेकर्स ने गुड न्यूज फैंस को दे दी है।
शो के निर्माता असित मोदी ने दिशा वकानी के शो में लाने की खूब कोशिश की, लेकिन वह वापस नहीं लौंटी। ऐसे में फैंस शो में दयाबेन को मिस करते थे और यही वजह रही कि मेकर्स ने नई दयाबेन लाने का फैसला किया। कुछ महीने पहले असित मोदी ने खुद कन्फर्म किया था कि अब दिशा वकानी 'तारक मेहता' में वापसी नहीं करेंगी। अब खबर आई है कि नई दयाबेन मिल गई है। असित मोदी ने दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। 'न्यूज18' की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने बताया कि दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन चल रहे हैं। ऐसे में असित मोदी को आखिरकार दयाबेन मिल गई हैं। उन्हें कोई पसंद आ गया है। दया के किरदार के लिए एक एक्ट्रेस को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसकी पहचान अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन टीम फिलहाल उनके साथ मॉक शूट कर रही है।
सूत्रों के हवाले से ये भी सामने आया है कि असित मोदी को इस एक्ट्रेस का दयाबेन के रोल में ऑडिशन काफी पसंद आया था और वह इंप्रेस हो गए थे। इसके बाद वह एक्ट्रेस पिछले एक हफ्ते से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम के साथ शूट भी कर रही हैं, लेकिन वह टीवी पर कब दिखाई देंगी इसकी कोई खबर सामने अभी तक नहीं आ पाई है, लेकिन कहा जा रहा है कि अगर सब कुछ अच्छा रहा तो जल्द वह शो में नजर आएंगी।