
TMKOC: सोनू के व्यवहार में अजीब सा बदलाव, कॉलेज के लिए निकली, पर नहीं मिली क्लास में
मुंबई। कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) में सोनू ( Palak Sidhwani ) गोकुलधाम में प्रवेश करने के बाद घर वापसी का आनंद ले रही है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आगामी एपिसोड्स में हमें सोनू के व्यवहार में कुछ अजीब सा अहसास होगा।
एक दिन सोनू ( पलक सिधवानी ) अपने कॉलेज जाने की इतनी जल्दी में होती है कि वो नाश्ता तक नहीं खाती है। अपने पापा द्वारा पूछताछ किए जाने पर वह कहानियां बनाती है और घर से बाहर चली जाती है। उसके मम्मी-पापा उसे कम से कम अपना टिफिन साथ ले जाने के लिए मना रहे होते हैं। तभी उसे टप्पू से वीडियो कॉल आता है, जो नीचे उसका इंतजार कर रहा होता है।
भिड़े बात का पता लगाने के लिए गोगी को कॉल करता है और उसे पता चलता है कि वह भी कॉलेज के लिए जल्दी निकल गया है। गोगी कहता है कि उनके कॉलेज में फ्री लेक्चर है, इसलिए जल्दी कॉलेज चला गया। अंत में सोनू को टिफिन देने के लिए भिड़े खुद कॉलेज जाता है, लेकिन सोनू के क्लासमेट बताते हैं कि वह क्लास में आई ही नहीं। सोनू के क्लासमेट भिड़े से उसे कैंटीन में तलाशने को कहते हैं। अवाक होकर भिड़े सोनू का पता लगाने के लिए कैंटीन की ओर जाता है।
क्या भिड़े को सोनू कैंटीन में मिल जाती है या फिर वह टप्पू सेना के साथ है? इस राज का पता 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगी।
Published on:
29 Aug 2019 06:55 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
