
taarak mehta ka ooltah chashmah tappu bhavya gandhi comeback new show
चर्चित रियलिटी शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में टप्पू के रोल से घर-घर में पहचाने जाने वाले भव्य गांधी करीब दो साल से टीवी की दुनिया से नदारद चल रहे हैं। अब खबरें हैं कि जल्द ही भव्य एक शो में लीड किरदार में नजर आने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद भव्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है।
भव्य के इस नए शो का नाम 'शादी के स्यापे' हैं। अपने पोस्ट में भव्य ने अपने नए शो का एक प्रोमो शेयर किया है। इसे कैप्शन देते हुए भव्य ने लिखा, 'ऊंचे पर्वत की तरफ बढ़ रहा हूं, मेरा गोल।'
भव्य ने आगे लिखा, 'एक इंसान के तौर पर या एक एक्टर के तौर पर, मैं खुद को हमेशा खोजता हूं ज्यादा से ज्यादा खोजता हूं। मैं नई चीजें सीखनें की कोशिश करता हूं। …और फिर एक्सपेरिमेंट करता हूं। मैं हर बार खुद से एक कदम आगे खुद को पाता हूं। छोटा ही सही पर मैंने एक बड़ा बेबी स्टेप लिया है। खोजो-सीखो-एक्सपेरिमेंट करो-रिपीट करो। जैसे-जैसे मैं पहाड़ चढ़ रहा हूं, तो मैं ठीक हूं।'
बताते चलें, अपकमिंग कॉमेडी सीरियल का 16 मार्च को प्रीमियर है। यह शो शनिवार और रविवार को 8 बजे शो से ऑनएयर होगा। गौरतलतब है कि साल 2017 में भव्य ने शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में ‘टप्पू’ के किरदार से क्विट किया था।
Published on:
25 Feb 2019 06:23 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
