30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुविचार पर तनातनी: आत्माराम ने पत्रकार को दिया धक्का, बापूजी पर जा गिरे पोपटलाल

भिड़े पत्रकार को दो बार पकड़कर धक्का देता है। इसके बाद जेठालाल भी पोपट लाल को धकेलता है। पोपटलाल संभल नहीं पाते और जेठालाल के बापूजी पर जा गिरते हैं।

2 min read
Google source verification
पोपटलाल

पोपटलाल

मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) शो में मंगलवार को नई सोनू की एंट्री हो गई। गोकुलधाम सोसायटी के मेंबर्स ने सोनू के स्वागत में गजब का उत्साह दिखाया। सोनू से मिले सरप्राइज को देख पिता आत्माराम तुकाराम भिड़े की आंखों में आंसू हो गए। बुधवार को इस शो में 'सुविचार' को लेकर भिड़े और पत्रकार पोपट लाल की लड़ाई हो जाती है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के बुधवार को आने वाले एपिसोड में आत्माराम तुकाराम भिड़े सोसायटी के सूचना पट्ट पर सुविचार लिखने को लेकर उलझते दिखाई देंगे। भिड़े पत्रकार को दो बार पकड़कर धक्का देता है। इसके बाद जेठालाल भी पोपट लाल को धकेलता है। पोपट लाल संभल नहीं पाते और जेठालाल के बापूजी पर जा गिरते हैं। सुविचार पर ये लड़ाई हंसी के साथ क्या-क्या मोड़ लेती है, ये सब बुधवार के एपिसोड में देखने को मिलेगी।

इससे पहले मंगलवार को नई सोनू के रूप में एक्ट्रेस पलक सिधवानी ( Palak Sidhwani ) की एंट्री हुई। गोकुलधाम सोसायटी ( GokulDham Society) में जश्न का माहौल था। सोमवार के एपिसोड में भिड़े और माधवी ( Bhide and Madhvi ) को रत्नागिरी जाने से रोकने की कोशिशों का आखिरी प्रयास जेठालाल करते देखे गए। अंत में टप्पू सेना ( Tapu Sena ) चैलेंज जीत जाएंगे।