21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के राइटर अभिषेक मकवाना ने पैसों की धोखाधड़ी के चलते की आत्महत्या

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के राइटर अभिषेक मकवाना ने की आत्महत्या आर्थिक धोखाधड़ी के चलते उठाया कदम सुसाइड नोट में अभिषेक ने बताया आत्महत्या का कारण

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Dec 04, 2020

Abhishek Makwana suicide

Abhishek Makwana suicide

नई दिल्ली | साल 2020 पूरे मनोरंजन जगत के लिए बेहद ही काला साबित हुआ है। इस साल कई बड़ी हस्तियां हमें छोड़कर जा चुकी हैं। वहीं कुछ कलाकार आत्महत्या कर चुके हैं। इसी कड़ी में सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के एक राइटर अभिषेक मकवाना (Abhishek Makwana) ने भी आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने साथ एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस ने बरामद सुसाइड नोट के आधार पर बताया है कि अभिषेक लंबे समय से आर्थिक समस्या झेल रहे थे। उनके साथ सायबर धोखाधड़ी की गई थी इस बात का दावा अभिषेक के परिवार ने किया है।

Kangana Ranaut के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की उठी मांग, नफरत फैलाने के आरोप में बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई

अभिषेक ने 27 नवंबर को आत्महत्या की थी। वो अपने कांदिवली वाले घर में मृत पाए गए थे जहां से पुलिस को बाद में एक सुसाइड नोट भी मिला। अभिषेक ने इस नोट में अपनी आर्थिक परेशानियों का जिक्र किया है। साथ ही उसमें उनके साथ हुई धोखाधड़ी की बात भी बताई गई है। हालांकि इसका पूरा विवरण उन्होंने अपने खत में नहीं लिखा है। अब अभिषेक के परिवार के आरोपों के बाद पुलिस ये अनुमान लगा रही हैं कि उन्हें लंबे समय से ब्लैकमले किया जा रहा था। मुंबई मिरर के मुताबिक, अभिषेक के परिवार और दोस्तों ने ये दावा किया है कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था। उनकी मौत के बाद अब कई फोन आ रहे हैं। लोग उनका पैसा वापस करने को बोल रहे हैं क्योंकि अभिषेक ने उन्हें लोन में गारंटर बनाया था।

इसके अलावा अभिषेक ने भाई जेनिस ने ये भी खुलासा किया है कि उनके ईमेल्‍स में फाइनेंशियल फ्रॉड की बात साफ दिखाई दे रही है। पिछले लंबे से अभिषेक इन बातों से बेहद परेशान थे। वो ये सब कई महीनों से झेल रहे थे।