
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के टप्पू ने सोनू को किया प्रपोज, क्या मान जाएगी सोनू
मुंबई। इनदिनों हर तरफ प्यार का मौसम छाया हुआ है। ऐसे में इस प्यार की बारिश में नीला फिल्म के शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गोकुलधाम सोसायटी के लोग क्यों ना भीगे। ख़ासतौर से यह प्यार की बारिश टप्पू और सोनू पर हो रही है जिससे पूरा सोसायटी खुशनुमा हो गया है।
दरअसल, इतने दिनों से जिसका सबको इंतजार था आखिरकार वह समय आ ही गया। सोसायटी के सामने टप्पू ने सोनू को अपने दिल की बात बोल ही दी। अपने प्यार का इजहार करके टप्पू ने सोनू के साथ-साथ सोसायटी वालों को भी आश्चर्य में डाल दिया। इसके लिए टप्पू ने वेलेंटाइन डे का चयन किया और मास्टर भिड़े से क्लब हॉउस में प्रोग्राम करने की अनुमति ली। मास्टर भिड़े ने टप्पू से कार्यक्रम आयोजन की वजह जानने की कोशिश तो की, लेकिन वह नाकाम रह जाते हैं।
इससे पहले टप्पू मास्टर भिड़े से क्लब हाउस में एक सीक्रेट आयोजन की सहमति ले लेता है। लेकिन उसे इस बात को लेकर शक होता है कि टप्पू सेना सोनू का नाम लेकर क्यों चर्चा कर रही है। सोनू को भी ये ही बताया जाता है कि यह आयोजन उसके लिए सरप्राइज होगा।
इस पर टप्पू यानी राज अनादकत का कहना है कि 'यह बहुत ही मनोरंजक एपिसोड है, जो हर तरफ प्यार की खुशबु फैलाएगा। टप्पू ने सोनू को अपनी दिल की बात बोलने के लिए पूरी तैयारी कर ली और इस बात की खबर किसी को नहीं है। आने वाले एपिसोड में सोनू का रिएक्शन देखना दिलचस्प होगा।'
Published on:
15 Feb 2020 05:20 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
