
munmun dutt
इन दिनों हर तरफ #MeToo का टॉपिक सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। इस कैंपेन के तहत तमाम महिलाएं अपने साथ हुई आपबीती शेयर कर रही हैं। सालों पुराने मामले निकल कर सामने आ रहे हैं। वहीं इंडस्ट्री के तामाम सेलेब्स इसके सपोर्ट में आ रहे हैं। वहीं टीवी पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने भी मी-टू कैंपेन का समर्थन किया हैं। मुनमुन हाल ही में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नवरात्रि प्रोग्राम में शामिल होने पहुंची। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मी-टू कैंपेन से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।
हर महिला को करना पड़ता है यौन शोषण का सामना:
एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू में मुनमुन दत्ता ने कहा, 'महिलाओं को हर उम्र में यौन शोषण का शिकार होना पड़ता है। यही नहीं जो महिलाएं आज #MeToo कैंपेन के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हैं उनका सम्मान किया जाना चाहिए।' इस कैंपेन की शुरुआत हॉलीवुड से हुई और बॉलीवुड तक आई है। अब तक इसमें न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि मीडिया जगत, राजनीति के तमाम लोगों के नाम उजागर हो चुके हैं।
View this post on InstagramA post shared by MUNMUN DUTTA (@mmoonstar) on
मुनमुन ने पिछले साल एक पोस्ट कर किया था खुलासा:
पिछले साल मुनमुन दत्ता ने अपने साथ हुए कई यौन उत्पीड़न की कहानी साझा की थी। जिसमें उन्होंने लिखा, 'ऐसा कुछ लिखते हुए मेरी आंखों में आंसू आ रहे हैं। ऐसा कर के मैं वापस बचपन की उन यादों को जी रही हूं, जब मैं अपने नजदीक में रहने वाले एक अंकल से डरती थीं, क्योंकि उन्हें जब भी मौका मिलता था वह मुझे जकड़ लेते थे और धमकी देते थे कि मैं यह बात किसी को न बताऊं...या मुझसे उम्र में कहीं ज्यादा बड़े कजिन, जो अपनी खुद की बेटियों से अलग तरह की निगाह से मुझे देखते थे...या वह आदमी जिसने मुझे अस्पताल में पैदा होते हुए देखा था और बाद में जब मैं 13 साल की थी तो उसने मुझे छूना सही समझा क्योंकि मैं एक टीनेजर थी और मेरे शरीर में बदलाव हो रहे थे...या मेरा ट्यूशन टीचर जिसने मुझे नीचे हाथ लगाया था...या वह टीचर जिसे मैंने राखी बांधी थी, जो अपनी फीमेल स्टूडेंट्स की ब्रा का स्ट्रैप पकड़ कर खींचता था और लड़कियों के स्तन पर थप्पड़ मारता था...या ट्रेन में मिला वह आदमी जिसने तुम्हें जकड़ लिया था...ऐसी और कई बातें मुनमुन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
अरमान कोहली ने की थी मुनमुन की पिटाई:
मुनमुन और अरमान कोहली का साल 2008 में अफेयर रहा था। दोनों की अफेयर की खबरें उन दिनों मीडिया पर खूब चर्चा में रही थीं। करीब एक साल तक दोनों साथ रहे। इसके बाद खबरें आईं थीं की फिर वेलेन्टाइन डे पर किसी बात को लेकर अरमान और मुनमुन का झगड़ा हुआ था। इस दौरान अरमान ने मुनमुन की पिटाई कर दी। मुनमुन ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके चलते उन्हें फाइन भरना पड़ा था।
Published on:
19 Oct 2018 12:44 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
