
Disha Vakani Hike Fees In Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
काफी दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि दिशा वकानी यानि कि दयाबेन अब टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कमबैक नहीं करेंगी। पर बता दें वह शो में वापसी करने वाली हैं। जी हां, उन्होंने शो में वापस आने के लिए हामी भर दी है, पर दिशा ने शो में वापसी करने के लिए कुछ शर्ते रखी हैं।
दिशा का कहना है कि वह महीने में 15 दिन ही काम करेंगी जबकि दूसरे एक्टर्स 22-25 दिन काम कर रहे हैं। इसके अलावा अगर टीम नाइट शिफ्ट में काम करना चाहती है तो उन्हें इसके लिए दो दिन पहले बताना होगा।
मैटरनिटी लीव पर जाने से पहले दिशा हर एपिसोड का 1.25 लाख चार्ज करती थीं लेकिन, अब उन्होंने एक एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपए की डिमांड कर रही हैं। इसके साथ ही कई शर्ते भी रखी हैं। साथ ही उनका कहना है कि वह किसी भी सिचुएशन में शाम 6 बजे से ज्यादा काम नहीं करेंगी।
फिलहाल मेकर्स उनकी सारी शर्तें मानने के लिए तैयार हैं। दरअसल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ काफी फेमस कैरेक्टर है। ऐसे में उन्हे रिप्लेस करना किसी भी सूरत में ठीक नहीं है। अब तो सभी फैंस को उनके आने का इंतजार है।
Updated on:
23 Sept 2018 01:25 pm
Published on:
23 Sept 2018 01:22 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
