30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तारक मेहता…’ में ये एक्ट्रेस निभाने जा रही है ‘दयाबेन’ का किरदार ! मेकर्स जल्द कर सकते हैं घोषणा

शो के मकर्स ने भी यह कन्फर्म कर दिया था कि अब वह दयाबेन के रोल के लिए एक्ट्रेस की खोज कर रहे हैं। अब लगता है कि मेकर्स की यह खोज खत्म हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
tarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-ami-trivedi-could-do-the-role-of-dayabe

tarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-ami-trivedi-could-do-the-role-of-dayabe

चर्चित रियलिटी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ( tarak mehta ka ooltah chashmah ) पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल हाल के दिनों से ऐसी अटकलें लगने लगी थी कि शो में दयाबने (Dayaben ) का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ( disha vakani ) अब शो में नजर नहीं आएंगी। शो के मेकर्स ने भी यह कन्फर्म कर दिया था कि अब वह दयाबेन के रोल के लिए नई एक्ट्रेस को खोज कर रहे हैं। अब लगता है कि मेकर्स की यह खोज खत्म हो चुका है।

ऐसी खबरें हैं कि दयाबेन के किरदार के लिए एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी ( Ami Trivedi ) का सलेक्शन किया जा सकता है। हालांकि एक्ट्रेस या फिर मेकर्स ने इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स दिशा वकानी की जगह अमी त्रिवेदी को लेने की सोच रहे हैं।

अमी ने इस बारे में कहा, 'नहीं, मुझे इस रोल के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। लेकिन मेरे दोस्त मुझसे कह रहे हैं कि ये रोल मुझे करना चाहिए। दयाबेन का कैरेक्टर मुझ पर सूट करेगा। अभी मुझे रोल ऑफर नहीं हुआ है। ना ही मेकर्स ने मुझसे संपर्क करने की कोशिश की है।'