22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘JETHALAL’ का मुंह हुआ काला, ‘BABITA JI’ से छुपाना पड़ रहा चेहरा

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : सुंदरलाल और बाघा की वजह से जेठालाल ( Jethalal) का मुंह काला हो गया और बबीता जी (Babita Ji) अचानक से दुकान पर आ गई. अब मुसीबत की बात ये है कि जेठालाल कैसे उनसे अपना काला चेहरा छुपाएंगे.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 28, 2022

tarak_mehta_ka_ooltah_chashmah.jpg

'JETHALAL' का मुंह हुआ काला, 'BABITA JI' से छुपाना पड़ रहा चेहरा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. शो में जेठालाल (Jethalal) और बबीता जी (Babita Ji) की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. वहीं जब भी जेठालाल और बबीता जी की बात आती है तो जेठालाल के साथ कुछ ना कुछ गड़बड़ हो ही जाती है. जेठालाल की एक मुसीबत खत्म होती नहीं कि दूसरी खड़ी हो जाती है और वो खड़ी करने वाले कोई और नहीं सुंदरलाल, बाघा और नट्टू काका ही होते हैं.

जेठालाल अपनी लाइफ में इन तीनों से अक्सर परेशान रहते हैं. दोनों ही जेठालाल के साथ कुछ न कुछ करते रहते हैं. वो लोग अक्सर ही कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं जो जेठालाल को गुस्सा दिला ही देता हैं. वहीं इस बार दोनों ने मिलकर जेठालाल का मुंह ही काला कर दिया. ये देख जेठालाल अपना आपा ही खो बैठे हैं. साथ ही वो कुछ समझ ही नहीं पाते और दुकान पर आ बबीता जी पहुंच जाती हैं, जिसके बाद जेठालाल को अपना मुंह छिपाना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Salman Khan को शादी करने से इसलिए लगता है डर, सामने आई ये बड़ी वजह

बड़ी बात ये है कि जेठालाल के लिए अपना मुंह छिपाना काफी भारी हो जाता है, क्योंकि आस-पास में ऐसी कोई जगह नहीं होती जहां वो जा सके. ऐसे में बबीता जी जब उनका काला मुंह देखती हैं तो वो दुकान से बिना कुछ खरीदे ही वापस लौटत जाती हैं और ये बात जेठालाल को बर्दाश्त नहीं होती. लिहाजा वो बाघा और नट्टू काका की क्लास लगा देते हैं. जेठालाल बबीता जी को लेकर क्या फील करते हैं वो किसी से भी छुपा नहीं है, जब भी बबीता जी उनके सामने आती हैं तो वो सब भूल जाते हैं.

बता दें कि TMKOC पिछले 13 सालों से लोगों का लगातार मनोरंजन करता आ रहा है और TRP में भी अपनी अच्छी जगह बना रखी है. शो में पिछले 13 सालों से नट्टू काका का किरदार घनश्याम नायक निभाते आ रहे थे, लेकिन उनके निधन के बाद से ही शो में नट्टू काका का किरदार कोई नहीं निभा रहा. शो से जुड़ी खबरों की माने तो इस रोल के लिए अभी कलाकार की तलाश जारी है ,लेकिन फिलहाल कोई नहीं मिला है.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: एक बार फिर 'Umar Khalid' के लिए पसीजा Swara Bhaskar का दिल, जमानत ना मिलने पर जता रहीं दुख; लोगों ने लिया आडे़ हाथ