26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस सदस्य का हुआ निधन, रोकनी पड़ी शूटिंग

आपको बता दें कि साल 2018 में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी। कवि कुछ दिनों से .....

2 min read
Google source verification
tarak mehta ka ooltah chashmah

tarak mehta ka ooltah chashmah

मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम में इस समय उदासी छाई हुई है। डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद के अचानक निधन के बाद अब शो के एक साथी अब इस दुनिया में नहीं रहा हैं। शो के मेकअप आर्टिस्ट आनंद परमार का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि आनंद पिछले 10 दिन से बीमार चल रहे थे। उन्होंने 8 फरवरी को अंतिम सांस ली है।

12 से थे शो का हिस्सा
रविवार सुबह 10 बजे आनंद परमार का मुंबई के कांदिवली वेस्ट में हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें तारक मेहता शो के सभी लोग आनंद दादा के नाम से बोलते थे। वे सीरियल तारक मेहता के सभी एक्टर्स का मेकअप संभालते थे और पिछले 12 साल से इस शो पर काम कर रहे थे। आनंद से शो के सभी लोग जुड़े हुए थे और सभी को उनके जाने से बड़ा झटका लगा। इसीलिए शो की टीम ने एक दिन यानी रविवार के लिए शूटिंग कैंसिल करने का फैसला किया है।

2018 में हुई थी कवि कुमार आजाद की मौत
आपको बता दें कि साल 2018 में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी। कवि कुछ दिनों से बीमार थे। बीमारी के चलते उन्हें मुंबई के मीरा रोड के Wockhardt Hospital ले जाया गया था, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। उनकी मौत के दो दिन बाद डॉक्टर ने इस बात का खुलासा किया था उनकी मौत का कारण उनका बिगड़ा हुआ लाइफस्टाइल और बहुत बढ़ा हुआ वजन था।