
KARAN KUNDRA AND TEJASSWI PRAKASH
बिग बॉस अपने फाइनल्स की तरफ बढ़ रहा लेकिन अभी घर में काफी सदस्य मौजूद हैं। जिनमें से कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्रीज हैं। इन वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के बाद से ही यह शो थोड़ा रोचक हो गया है। बता दें कि इस शो की टीआरपी बहुत डाउन हो गई थी जिसके चलते शो के मेकर्स नए-नए पैतरें अपना कर शो को टॉप पर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। अब लेटेस्ट एपिसोड्स में शो में काफी कुछ देखने को मिल रहा है जिसने दर्शकों को बांधकर रखा है। इन दिनों करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक-दूसरे से झगड़ते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि बीच-बीच में दोनों की लड़ाई सुलझती हुई भी दिखाई दी है। इस दौरान फ्राइडे के एपिसोड में करण ने तेजस्वी को किस करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मना कर दिया। अब आपको बताते हैं पूरी सिचुएश- माहौल कुछ ऐसा है कि घर के अंदर लेट नाइट में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बेड में दिख रहे हैं। इस दौरान करण, तेजस्वी के चेहरे के करीब आते हैं और कैमरा जूम करके पूरे बेड को दिखाता है जिसमें केवल ब्लैंकेट ही नजर आ रहा था।
यह भी पढ़ेंः OMG! अक्षय कुमार से पीछे रह गई रणवीर सिंह की 83, ये रहा पहले दिन का कलेक्शन
इसी दौरान तेजस्वी की आवाज आती है ‘सोचना भी मत, सोचना भी मत’। तभी राखी सावंत बेड के करीब पहुंच जाती है ये देखने के लिए हो क्या रहा है। करण की नजर उन पर पड़ती है तो डर के मारे चीख पड़ते हैं ‘ओये’ और वे हंसने लगते हैं। हालांकि दोनों इस बीच एक दूसरे से काफी उलझते हुए भी दिखाई देते हैं। राखी सावंत ने तेजस्वी को क्रिसमस सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए चुना और करण को घर में रश्मि देसाई, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट के साथ घर के अंदर लॉक कर दिया था।
यह भी पढ़ेंः एक सीन के लिए अपनी जिंदगी से खेल गए थे स्टार्स, एक तो मौत के मुंह से लौटा वापस
जिसके बाद तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा से शिकायत करती हुई दिखाई देती है कि ‘ऐसा क्यों है कि मुझे तुम्हारी सहूलियत के हिसाब से प्यार मिलता है। मै ही हर्ट हुई हूं और मैं ही क्यों आगे आऊं। क्या तुम मुझसे बात करके लड़ाई खत्म नहीं कर सकते’। इस तरह के कई छोटे-छोटे झगड़े तेजस्वी और करण कुंद्रा के बीच देखने को मिले हैं।
Published on:
25 Dec 2021 07:51 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
