
television celebrities response on hyderabad encounter
आखिरकार हैदराबाद की महिला डॉक्टर को इंसाफ मिल ही गया। शुक्रवार सुबह हैदराबाद पुलिस ने डॉक्टर का गैंगरेप के बाद जला देने के आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया। पुलिस ने बताया कि जब वह क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए आरोपियों को क्राइम सीन पर लेकर पहुंची तो उन्होंने भागने की कोशिश की जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने पीछे से फायरिंग की। फायरिंग के दौरान ही चारों आरोपी मारे गए। इस एनकाउंटर के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। टीवी जगत ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हिना खान ने इंस्टास्टोरी पर लिखा, 'आईपीएस वीसी सज्जनर सिंघम हैं और पीड़िता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं।' अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने हैदराबाद पुलिस की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'तेलंगाना पुलिस ने अच्छा काम किया। न्याय हुआ।' टीवी अभिनेत्री अंकिता करण पटेल ने हैदराबाद पुलिस को सैल्यूट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,'चार मारे गए हैं। कई और जाने वाले हैं (बहन)।' 'एक भ्रम सर्वगुण संपन्न' की श्रेनु पारिख ने ट्विटर पर लिखा, 'तो क्या हम अन्य सभी बेटियों के लिए भी न्याय की प्रतीक्षा करते हैं ?? जो वापस लड़ने के लिए पीड़ित है!' इस एनकाउंटर पर सुमोना चक्रवर्ती ने कहा, इस काम के लिए हैदराबाद पुलिस को सलाम, शाबाश।
View this post on InstagramA post shared by Ankita Karan Patel (@ankzbhargava) on
हालांकि तहसीन पूनावाला और स्वारा भास्कर सहित कुछ सेलेब्स ने इन एनकाउंटर पर सवाल उठाए है।
Published on:
06 Dec 2019 02:29 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
