
the kapils sharma show
The Kapil Sharma Show में इस हफ्ते मचअवेटेड फिल्म Total Dhamaal की स्टारकॉस्ट शामिल हुई। शो में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख और निर्देशक इंद्र कुमार (Madhuri Dixit, Anil Kapoor , Ajay Devgn , Ritesh Deshmukh, Indra Kumar) ने खूब मस्ती की। शो में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की दिलचस्प कैमिस्ट्री नजर आई। दोनों ने एक गाने पर परफॉर्म भी किया।
शो में बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने अजय देवगन से पूछा, 'आप अपने बच्चों को किसके जैसा बनने की सलाह देते हैं। इस पर अजय ने बाला, 'पहले मैंने काफी समझाने की कोशिश की और बताया कि इसके जैसे बनो, उसके जैसे बनो लेकिन वे नहीं मानें। लेकिन जब मैंने कहा पढ़ो लिखो, नहीं तो कपिल शर्मा जैसे बन जाओगे। इसके बाद वे डरने कर पढ़ने लगे।
शो के दौरान अनिल माधुरी ने एक-दूसरे की पोल खोली। जहां एक तरफ माधुरी ने कहा, अनिल कभी अपनी थाली से खाना नहीं खाते। वे हमेशा सबकी थाली में से डिशेस लेते हैं। इसके बाद अनिल ने कहा माधुरी का सीक्रेट ये है कि इन्हें कभी टाइम पर खाना न मिले, तो ये तैश में आ जाती हैं। ये बहुत फूडी हैं।
Updated on:
18 Feb 2019 12:27 pm
Published on:
18 Feb 2019 12:10 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
