26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल के शो में गुलशन ने चंकी पांडे को बताया महाकंजूस, डिंपल- नसीरुद्दीन और सनी ने खोले कई राज

कपिल शर्मा के शो में गुलशन ग्रोवर ने अपने साथी कलाकार डिंपल कपाड़िया, नसीरुद्दीन शाह, सनी देओल और चंकी पांडे के सीक्रेट्स खोलेंगे....

2 min read
Google source verification
gulshan grover

gulshan grover

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'The Kapil Sharma Show' इन दिनों जबरदस्त धूम मचा रहा है। इस शो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं और टीआरपी रेस में इसका जलवा बरकरार है। शो के आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड के आइकॉनिक विलेन कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। रंजीत, गुलशन ग्रोवर और किरण कुमार स्पेशल मेहमान बनकर शो में पहुंचे। शो में कपिल इन पॉपुलर विलेन के साथ ढेर सारी मस्ती मजाक और फन करेंगे।

कपिल शर्मा के शो के प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। शो में गुलशन ग्रोवर ने अपने साथी कलाकार डिंपल कपाड़िया, नसीरुद्दीन शाह, सनी देओल और चंकी पांडे के सीक्रेट्स खोलेंगे। गुलशन ने चंकी पांडे को रियल कंजूस बताया। उन्होंने बताया तक उनके घर में जो पार्टियां होती थीं, वह भी प्रायोजित ही होती थी। उनकी शादी में भी उसने स्पोंसर्स रखे थे।

इस शो की कपिल शर्मा और रंजीत की एक पानीपुरी फोटो वायरल हो रही है। इस तस्वीर में रंजीत, कपिल शर्मा को पानीपुरी खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि रंजीत इससे पहले भी कपिल के शो में नजर आ चुके हैं। तब रंजीत ने प्रेम चोपड़ा और रजा मुराद संग कपिल के शो में शिरकत की थी।