28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 की उम्र में इस एक्ट्रेस ने करण जौहर के साथ किया था कुछ ऐसा, लोगों के सामने हो गए थे शर्मिंदा , 29 साल बाद खोला राज

बातचीत के दौरान Kapil ने पूछा कि आप दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हो लेकिन आप दोनों पहली बार कैसे मिले।  

2 min read
Google source verification
Karan Johar

Karan Johar

The Kapil Sharma Show के बीते एपिसोड में Kajol और Karna Johar, Kapil के मेहमान बने। दोनों ने शो में खूब मस्ती की और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातचीत की। बातचीत के दौरान Kapil ने पूछा कि आप दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हो लेकिन आप दोनों पहली बार कैसे मिले।


कपिल के इस सवाल के जवाब में करण ने बताया, 'हम दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। उस वक्त मेरी उम्र 17 साल रही होगी। हम दोनों एक फिल्मी पार्टी में पहुंचे थे।' करण ने कहा, 'मैं पार्टी में सूट-बूट पहनकर पहुंचा था। मुझे लगा था फिल्मी पार्टी में ऐसे जाते होंगे। लेकिन जैसे मुझे काजोल ने देखा वो मुझे देखकर हंसने लगी।' करण ने बताया, 'काजोल मुझे देखकर तकरीबन 45 मिनट तक हंसी। सच कहूं तो ज‍िंदगी में इतना शर्म‍िंदा शायद ही कभी मैंने महसूस किया हो। मैं काजोल की वज‍ह से पार्टी छोड़कर चला गया। दरअसल काजोल का करण जौहर का गेटअप इतना फनी लगा कि वह जोर-जोर से हंसने लगी थीं।

करण ने दोनों की दोस्ती के बारे में बताया। करण ने कहा, 'हम दोनों की दोस्ती के पीछे अक्षय कुमार है। दरअसल हम दोनों उनके फैन थे। एक पार्टी में काजोल उन्हें तलाश रही थी। उस पार्टी में अक्षय की तलाश में मुझे भी थी। जब दोनों को पता चला हम अक्षय के फैन हैं तो बस हमने उन्हें ढूंढना शुरू किया। वो मिले लेकिन वहीं से हमारी दोस्ती भी शुरू हो गई। '