2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सानिया की बहन अनम ने उड़ाया कपिल का मजाक, कहा-कपड़ो फाड़ो..कटोरा लो और…

शो के दौरान सानिया मिर्जा और अनम काफी मस्ती भरे मूड में नजर आए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 03, 2019

the kapil sharma show sania sister anam mirza make fun of kapil sharma

the kapil sharma show sania sister anam mirza make fun of kapil sharma

टीवी शो The Kapil Sharma Show में इस हफ्ते टैनिस प्लेयर Sania Mirza अपनी बहन anam mirza के साथ बतौर गेस्ट पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपनी Pregnancy से लेकर बचपन की कहानियों तक सबकुछ दर्शकों को बताया। शो के दौरान सानिया मिर्जा और अनम काफी मस्ती भरे मूड में नजर आए। आपको बता दें कपिल और सानिया काफी अच्छे दोस्त हैं। शो के दौरान कपिल ने सानिया के साथ का एक किस्सा दर्शकों को बताया।

कपिल शर्मा ने वह किस्सा सुनाया, 'जब वे हैदराबाद में थे और उन्होंने सानिया से हैदराबाद की बेस्ट बिरयानी के बारे में पूछा था। सानिया उस समय दुबई में थीं तब खास कपिल ने सानिया को बेस्ट बिरयानी भिजवाई थी।' इसके अलावा अनम भी कपिल के साथ मस्ती करती नजर आईं।

जब कपिल ने पूछा कि आजकल मार्केट में फटे कपड़ो का बड़ा फैशन चल गया है। तो ये कैसे डिसाइड होता ही कपड़े को कहा से फाड़ना है। इसपर अनम ने कहा,' देखो आपकी जैकेट वहां से फटी है उसे थोड़ा और फाड़ लो और हाथ में कटोरा ले लो।' बस फिर क्या था उनके यह कहते ही सभी जोर-जोर से हंसने लगे।

शो के दौरान असली मजा तब आया जब कपिल ने सानिया के न्यू बोर्न बेबी को लेकर बातें की। इसी बीच अचानक सानिया कपिल की टांग खींचने लगीं। उन्होंने बातों ही बातों में कहा, 'और कपिल आप कब खुशबरी सुना रहे हैं। बस फिर क्या था कपिल ऐसा शर्माए के वहां बैठे सभी लोग देखते रह गए। इसपर सानिया बोली, 'ये इतिहास में पहली बार हुआ है कि कपिल शर्मा शर्मा गया।'